Powered by myUpchar
नागरिक सुरक्षा वार्डेन ने 21वीं रमज़ान के जुलूस में साथ - साथ चलकर शांति व्यवस्था में योगदान दिया

दरगाह हज़रत अब्बास नजफ़ से 21वीं रमज़ान का जुलूस प्रातः 3 बजे उठकर काजमैंन होता हुआ मंसूरनगर तिराहे पर पहुंचा, जिसका नेतृत्व नागरिक सुरक्षा के डिप्टी डिविजनल वार्डेन हरीश चन्द्र और स्टॉफ ऑफिसर आयजुद्दीन सिद्दिकी ने किया। इसके उपरान्त जुलूस बिल्लौजपुरा चौराहा पर पहुंचा जिसका नेतृत्व नागरिक सुरक्षा के चीफ़ वार्डेन अमरनाथ मिश्रा ने किया। मौके पर चौक डिविजनल वार्डेन सुनील कुमार शुक्ला, इमरान कुरैशी, प्रस्तावित डिविजनल वार्डेन नफीस अहमद, संजय जौहर, राजेन्द्र कुमार श्रीवास्तव सहित सैकड़ों वार्डेन मौजूद रहें।
इसके उपरान्त जुलूस का नेतृत्व हजरतगंज डिविजनल के हेमन्त कौशल, आशीष कपूर, संतोष तिवारी ने कैम्प पर मौजूद रह कर किया। वार्डेनों के साथ हैदरगंज चौराहा पर राजेन्द्र कुमार श्रीवास्तव, मनोज सक्सेना ने कैम्प लगाया। इसके उपरांत मिल एरिया पुलिस चौकी के सामने राजाजीपुरम प्रखण्ड द्वारा कैम्प का आयोजन किया गया, जिसमें आलमबाग और हिन्दनगर के वार्डेन मौजूद रहें। जिसको दिनेश माथुर, रामगोपाल सिंह, संतोष कुमार सतेंद्र शर्मा, अरविन्द मिश्रा सहित सैकड़ों वार्डेन मौजूद रहें।
दरगाह हज़रत अब्बास नजफ़ से 21वीं रमज़ान का जुलूस विभिन्न मार्गों से होता हुआ तालकटोरा कर्बला पहुंचाने तक शांति व्यवस्था बनाएं रखने हेतु नागरिक सुरक्षा के चीफ़ वार्डेन अमरनाथ मिश्रा के नेतृत्व में सम्पन्न से पूर्व सभी कैम्प का निरीक्षण किया और जुलूस के साथ साथ चलकर शांति व्यवस्था में योगदान दिया। इस मौके पर डिप्टी चीफ़ वार्डेन गुरप्रीत सिंह सेठी, स्टॉफ ऑफिसर टू चीफ़ वार्डेन ऋतुराज रस्तोगी एवं नागरिक सुरक्षा की उपनियंत्रक अनिता प्रताप, सीनियर सहायक उपनियंत्रक मनोज वर्मा, मुकेश कुमार, ऋषि कुमार सहित सैकड़ों वार्डेन की मौजूदगी में सम्पन्न हुआ।