गोरखपुर-बस्ती मंडल में सड़क विकास को लेकर सीएम योगी का बड़ा निर्देश: जनप्रतिनिधियों के प्रस्तावों को मिलेगी प्राथमिकता

CM Yogi's big instruction regarding road development in Gorakhpur-Basti division: Proposals of public representatives will get priority
 
गोरखपुर-बस्ती मंडल में सड़क विकास को लेकर सीएम योगी का बड़ा निर्देश: जनप्रतिनिधियों के प्रस्तावों को मिलेगी प्राथमिकता

 उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर और बस्ती मंडल के जनप्रतिनिधियों एवं वरिष्ठ अधिकारियों के साथ उच्चस्तरीय बैठक कर क्षेत्र में सड़क निर्माण से जुड़ी भावी योजनाओं और प्रस्तावों की समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने स्पष्ट किया कि विकास कार्यों में जनप्रतिनिधियों की भूमिका महत्वपूर्ण है और उनके सुझावों के आधार पर ही सड़क निर्माण को प्राथमिकता दी जाएगी।

विधानसभा स्तर पर बनाई जाएगी कार्ययोजना

मुख्यमंत्री ने हर विधानसभा क्षेत्र में सड़क आवश्यकताओं को गंभीरता से समझते हुए कहा कि जनप्रतिनिधि अपने-अपने क्षेत्रों की जरूरतों के अनुरूप प्रस्ताव तैयार कर शासन को प्रस्तुत करें। इन प्रस्तावों पर प्राथमिकता के आधार पर त्वरित निर्णय लेकर निर्माण कार्य प्रारंभ किए जाएंगे।

डिजिटल प्रेजेंटेशन के माध्यम से हुई परियोजनाओं की समीक्षा

बैठक के दौरान लोक निर्माण विभाग द्वारा मंडल के सभी विधानसभा क्षेत्रों में प्रस्तावित सड़क परियोजनाओं का डिजिटल प्रेजेंटेशन प्रस्तुत किया गया। इसके बाद सीएम ने हर जनप्रतिनिधि से उनके क्षेत्र में आवश्यक सड़कों के बारे में जानकारी ली और अधिकारियों को निर्देश दिए कि योजना निर्माण में इन सुझावों को सम्मिलित किया जाए।

नगरीय सड़कों के लिए ‘सीएम ग्रिड योजना’

मुख्यमंत्री ने निर्देशित किया कि शहरी क्षेत्रों की सड़कों का विकास 'सीएम ग्रिड योजना' के तहत किया जाए, ताकि नगरीय यातायात अधिक सुगम और व्यवस्थित हो सके। उन्होंने सभी परियोजनाओं को तय समयसीमा में पूरा करने पर बल देते हुए कहा कि निर्माण कार्यों की गुणवत्ता से कोई समझौता न हो।

बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में आपदा राहत निधि का होगा उपयोग

कुछ जनप्रतिनिधियों ने बैठक में बाढ़ के दौरान क्षतिग्रस्त हुई सड़कों की समस्या उठाई, जिस पर सीएम योगी ने लोक निर्माण विभाग को निर्देश दिए कि इन क्षेत्रों के लिए विशेष योजना बनाई जाए। आवश्यकता पड़ने पर आपदा राहत कोष का उपयोग कर सड़कों की मरम्मत और मजबूती सुनिश्चित की जाए।

धार्मिक स्थलों के लिए बेहतर रोड कनेक्टिविटी

पर्यटन विभाग के अधिकारियों द्वारा धार्मिक स्थलों के विकास से जुड़ी जानकारियां साझा की गईं। इस पर मुख्यमंत्री ने कहा कि मंदिरों एवं प्रमुख आस्था स्थलों को मुख्य सड़कों से जोड़ने के लिए प्रभावी रोड कनेक्टिविटी आवश्यक है। जनप्रतिनिधियों द्वारा ऐसे किसी भी स्थान के लिए प्रस्ताव दिए जाने पर तत्काल कार्यवाही सुनिश्चित की जाए।

जनप्रतिनिधियों को दी विकास की निगरानी की जिम्मेदारी

मुख्यमंत्री ने कहा कि जनप्रतिनिधि अपने क्षेत्रों में विकास कार्यों के ब्रांड एंबेसडर हैं। उन्हें विकास योजनाओं की निगरानी करते हुए जनता से संवाद बनाए रखना चाहिए। किसी भी योजना में यदि कोई रुकावट आए तो अधिकारियों के साथ मिलकर समाधान निकालें।

बैठक में शामिल प्रमुख लोग

इस महत्वपूर्ण बैठक में कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही, राज्य मंत्री विजयलक्ष्मी गौतम, सांसद रविकिशन शुक्ल, गोरखपुर महापौर डॉ. मंगलेश श्रीवास्तव, प्रमुख सचिव लोक निर्माण विभाग अजय चौहान, प्रमुख सचिव पर्यटन मुकेश मेश्राम, लोक निर्माण विभागाध्यक्ष अशोक द्विवेदी समेत दोनों मंडलों के कई जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।

Tags