मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का वाराणसी दौरा: विकास कार्यों और कानून-व्यवस्था की गहन समीक्षा
Chief Minister Yogi Adityanath's visit to Varanasi: In-depth review of development works and law and order
Fri, 18 Jul 2025
लखनऊ, जुलाई 2025
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज अपने वाराणसी दौरे के दौरान जिले में चल रही विकास परियोजनाओं और कानून-व्यवस्था की समीक्षा की। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी निर्माण कार्य समयबद्ध ढंग से पूरे किए जाएं और इसके लिए कार्यदायी संस्थाएं आवश्यकतानुसार अतिरिक्त जनशक्ति तैनात करें।
मुख्यमंत्री ने जनसुनवाई, आईजीआरएस और सीएम हेल्पलाइन जैसे माध्यमों से प्राप्त जनशिकायतों के निष्पक्ष और समयबद्ध समाधान पर विशेष जोर दिया। उन्होंने नगर आयुक्त को वाराणसी में नियमित स्वच्छता अभियान संचालित करने के निर्देश दिए ताकि स्वच्छता सर्वेक्षण में जिले की रैंकिंग बेहतर हो सके।
नए बिल्डिंग बायलॉज की जानकारी जनसामान्य तक पहुँचाने के लिए मुख्यमंत्री ने सोशल मीडिया, डिजिटल प्लेटफॉर्म और जनसम्पर्क के अन्य माध्यमों से प्रचार-प्रसार तेज करने को कहा। साथ ही जगह-जगह सेमिनार आयोजित करने का भी सुझाव दिया।
दालमंडी सड़क चौड़ीकरण एवं धार्मिक स्थलों के स्थानांतरण पर निर्देश
मुख्यमंत्री ने दालमंडी क्षेत्र में सड़क चौड़ीकरण कार्य को मानसून समाप्त होते ही आरंभ कराने के आदेश दिए। उन्होंने यह भी कहा कि सड़क विस्तार के दौरान आने वाले धार्मिक स्थलों को स्थानीय नागरिकों से संवाद कर उचित स्थान पर विधिपूर्वक पुनर्स्थापित किया जाए। इसके अतिरिक्त, जिले में निर्बाध विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए गए।
टीबी उन्मूलन, शिक्षा और पर्यावरण संरक्षण पर विशेष बल
वाराणसी को नवंबर 2025 तक टीबी मुक्त जिला बनाने के लिए मुख्य चिकित्सा अधिकारी को सभी आवश्यक कदम उठाने के निर्देश दिए गए। इस अभियान में जनप्रतिनिधियों की सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करने को भी कहा गया। शिक्षा क्षेत्र में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देशित किया गया कि सभी परिषदीय विद्यालयों में शत-प्रतिशत नामांकन हो और कोई विद्यालय शिक्षकविहीन न रहे। बच्चों को आवश्यक शैक्षिक सामग्री—बैग, यूनिफॉर्म, जूते-मोज़े आदि—की समय पर उपलब्धता सुनिश्चित की जाए।
मुख्यमंत्री ने ‘एक पेड़ माँ के नाम’ अभियान के तहत बड़े पैमाने पर वृक्षारोपण तथा नदी पुनरोद्धार की दिशा में प्रभावी कदम उठाने की आवश्यकता बताई।
कानून-व्यवस्था और सोशल मीडिया निगरानी पर सख्ती
मुख्यमंत्री ने कानून-व्यवस्था की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को निर्देश दिए कि सोशल मीडिया पर फेक अकाउंट बनाकर माहौल बिगाड़ने वालों पर कड़ी निगरानी रखी जाए और ऐसे तत्वों पर कठोर कार्रवाई की जाए। उन्होंने जातीय विद्वेष और अराजकता फैलाने वालों को चिन्हित कर उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के निर्देश भी दिए। लोकल इंटेलिजेंस और बीट पुलिसिंग को अधिक प्रभावी बनाने की बात कही गई।
अवैध शराब और नशीले पदार्थों के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश
सीमावर्ती क्षेत्रों में अवैध शराब की तस्करी और नशे के कारोबार को समाप्त करने के लिए ठोस कदम उठाने के आदेश भी दिए गए।
15,000 करोड़ की 64 परियोजनाएं प्रगति पर
समीक्षा बैठक में अधिकारियों ने जानकारी दी कि वाराणसी में वर्तमान में कुल 64 प्रमुख परियोजनाएं प्रगति पर हैं, जिनकी कुल लागत लगभग ₹15,000 करोड़ है। कज्जाकपुरा फ्लाईओवर का निर्माण कार्य सितंबर 2025 तक पूर्ण हो जाएगा।
इस समीक्षा बैठक में जलशक्ति मंत्री श्री स्वतंत्र देव सिंह, श्रम एवं सेवायोजन मंत्री श्री अनिल राजभर, स्टांप व न्यायालय शुल्क एवं पंजीयन राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री रविन्द्र जायसवाल समेत अन्य जनप्रतिनिधि और प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे।
