सीएमओ ने शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों का किया औचक निरीक्षण, लापरवाही पर सख्त रुख
निरीक्षण के समय एएनएम शैलेंद्र राय व अंजलि, संविदा चिकित्सक डॉ. राघवेंद्र शर्मा, वार्ड बॉय रजत शुक्ला तथा संविदा चिकित्सा अधिकारी डॉ. पल्लवी मिश्रा ड्यूटी से अनुपस्थित पाए गए। इस पर सीएमओ ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया कि सभी अनुपस्थित कर्मियों के अनुपस्थिति काल का वेतन रोका जाए।

अर्बन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भगवतीगंज में निरीक्षण के दौरान यह भी सामने आया कि पैथोलॉजी जांच सेवाएं पूरी तरह ठप थीं। वार्ड के कमरे बंद मिले और पैथोलॉजी कक्ष में अत्यधिक गंदगी पाई गई। इन गंभीर लापरवाहियों को देखते हुए सीएमओ ने प्रभारी चिकित्सा अधिकारी एवं संविदा चिकित्सक डॉ. राघवेंद्र शर्मा से स्पष्टीकरण तलब किया है।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. मुकेश कुमार रस्तोगी ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर मरीजों को सभी आवश्यक स्वास्थ्य सेवाएं समय से उपलब्ध कराना अनिवार्य है। साफ-सफाई, जांच सुविधाओं और कर्मचारियों की उपस्थिति में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।इस दौरान जिला कार्यक्रम प्रबंधक (डीपीएम) शिवेंद्र मणि त्रिपाठी भी सीएमओ के साथ उपस्थित रहे।
