बेहतर स्वास्थ्य सेवाओं के लिए सीएमओ का निरीक्षण अभियान जारी

The CMO's inspection campaign for better health services continues.
 
O[O
बलरामपुर। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत प्रस्तावित कमान रिव्यू मिशन को ध्यान में रखते हुए जिले के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. मुकेश कुमार रस्तोगी ने जनपद के विभिन्न आयुष्मान आरोग्य मंदिरों एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तुलसीपुर का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता, दवा उपलब्धता, स्वच्छता व्यवस्था, मरीजों को मिलने वाली सुविधाओं और डिजिटल रिकॉर्ड अपडेट की स्थिति का विस्तार से मूल्यांकन किया।

OP[O

सीएमओ ने उपस्थित सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारियों (CHO) को निर्देश दिए कि आयुष्मान कार्ड निर्माण, गर्भवती महिलाओं की देखभाल, एनसीडी स्क्रीनिंग, टीकाकरण एवं जन स्वास्थ्य संबंधी कार्यक्रमों में और तेजी लाई जाए।

IUOPOIUP

डॉ. रस्तोगी ने कहा कि लाभार्थियों तक गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं पहुंचाना विभाग की सर्वोच्च प्राथमिकता है। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि कमान रिव्यू मिशन की टीम के आने से पूर्व सभी व्यवस्थाओं को पूर्ण रूप से सुदृढ़ कर लिया जाए, ताकि जनपद की स्वास्थ्य प्रणाली मिशन के मानकों पर खरी उतर सके। इस मौके पर संबंधित ब्लॉक के चिकित्सा अधिकारी, सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी और अन्य स्वास्थ्य कर्मी भी मौजूद रहे।

Tags