शीतलहर का बढ़ता प्रकोप: बलरामपुर में बदले स्कूलों के समय, अब सुबह 10 बजे से खुलेंगे विद्यालय
Increasing cold wave: School timings changed in Balrampur, schools will now open from 10 am.
Fri, 19 Dec 2025
बलरामपुर। उत्तर प्रदेश के बलरामपुर जनपद में लगातार बढ़ रही ठंड और शीतलहर को देखते हुए जिला प्रशासन ने छात्रहित में अहम निर्णय लिया है। जिलाधिकारी डॉ. विपिन जैन के निर्देश पर जनपद के प्री-प्राइमरी से कक्षा आठ तक के सभी विद्यालयों के संचालन समय में परिवर्तन किया गया है।
विद्यालयों का नया समय निर्धारित
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी शुभम शुक्ला ने जानकारी देते हुए बताया कि जिलाधिकारी के आदेश के क्रम में अब जनपद के समस्त परिषदीय एवं मान्यता प्राप्त निजी विद्यालय प्रातः 10 बजे से अपराह्न 3 बजे तक संचालित किए जाएंगे। यह आदेश तत्काल प्रभाव से लागू कर दिया गया है।
शिक्षा अधिकारियों को सख्त निर्देश
बीएसए ने जनपद के सभी खंड शिक्षा अधिकारियों (BEO) को निर्देशित किया है कि वे अपने-अपने विकास खंडों में आदेश का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित कराएं। साथ ही विद्यालय समय में हुए परिवर्तन की सूचना समय रहते अभिभावकों एवं विद्यार्थियों तक पहुंचाने के निर्देश भी दिए गए हैं, ताकि बच्चों को कड़ाके की ठंड और घने कोहरे में किसी प्रकार की असुविधा न हो।
आदेश उल्लंघन पर होगी कार्रवाई
प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि आदेश की अवहेलना करने वाले विद्यालयों के विरुद्ध नियमानुसार दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी। विद्यालय प्रबंधकों और प्रधानाध्यापकों को निर्देशों का पूर्ण पालन सुनिश्चित करने को कहा गया है।
अभिभावकों ने जताया संतोष
जिला प्रशासन के इस निर्णय का अभिभावकों ने स्वागत किया है। उनका कहना है कि सुबह के समय अत्यधिक ठंड और कोहरे के कारण बच्चों को विद्यालय भेजने में काफी परेशानी हो रही थी, ऐसे में यह फैसला बच्चों के स्वास्थ्य और सुरक्षा की दृष्टि से उचित है।
