Powered by myUpchar
कन्नौज में जलालाबाद के मूसरि गांव में कर्नल बीरेंद्र सिंह तोमर ने किया कर्नल पदोन्नति समारोह का भव्य आयोजन
Colonel Birendra Singh Tomar organized a grand Colonel promotion ceremony in Musari village of Jalalabad in Kannauj
Mon, 24 Mar 2025

लखनऊ डेस्क (आर एल पाण्डेय)। श्रीराम जी की असीम कृपा से पूज्य माता श्रीमती राम बेटी, पिता स्वर्गीय रनवीर सिंह तोमर एवं पूर्वजों के आशीर्वाद से कर्नल बीरेंद्र सिंह तोमर ने कर्नल पदोन्नति के उपलक्ष्य में पैतृक गांव मूसरि (जलालाबाद, जनपद कन्नौज) में सम्मान समारोह का आयोजन किया जिसमें श्रद्धा, सेवा और सामाजिक समरसता का अनुपम दृश्य देखने को मिला।
समारोह की शुरुआत श्री रामचरितमानस अखंड पाठ से हुई, जिससे संपूर्ण वातावरण भक्तिरस से सराबोर हो गया। इस पावन अवसर पर संत समाज, गुरुजन, वीरांगनाएं, मातृशक्ति, वरिष्ठ नागरिक एवं छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया।
इसके पश्चात प्रीतिभोज का आयोजन किया गया जिसमें लगभग 3500 लोगों ने भोजन ग्रहण किया। कार्यक्रम में होली मिलन, संगीतमय प्रस्तुति एवं सम्मान समारोह विशेष आकर्षण का केंद्र रहे। भव्य सांस्कृतिक प्रस्तुतियों और भक्ति संगीत की मधुर धुनों ने सभी को भाव-विभोर कर दिया।
इस शुभ अवसर पर कर्नल बीरेंद्र सिंह तोमर को उनकी अद्वितीय सेवा, अनुशासन और कर्तव्यपरायणता के लिए विशेष सम्मान से विभूषित किया गया।
यह भव्य आयोजन भक्ति, सम्मान और सामाजिक एकता का प्रतीक बनकर सभी के हृदय में अमिट स्मृति छोड़ गया। इस अवसर पर शूटर इंडिया टीम फर्रुखाबाद की आरती चतुर्वेदी, डॉ एस के चंद्रा, रक्षा विशेषज्ञ ब्रिगेडियर विनोद दत्ता, इंटरनेशनल शूटर और कोच अनिल पाल, चाईल्ड राईट एक्टिविस्ट नरेश परास, वीरपाल सिंह तोमर, नायब सूबेदार हरिओम सिंह, राजीव सिंह, आशुतोष सिंह, ऋषिकेश सिंह, विहान और युवान, बादाम सिंह, शिव सिंह, समर सिंह, जगदीश सिंह, किशनपाल, मानसिंह, एडवोकेट विनोद सिंह, शैलेंद्र सिंह, कृष्ण मुरारी, श्याम सिंह, उदय नारायण, सुखपाल सिंह, ओमपाल सिंह, पंकज सिंह, राजेश सिंह, राहुल सिंह, प्रियंक, बलराम सिंह, सोनू, विवेक, अखिलेश, देवेश,राजन, हिमांशु, शरद, गोलू, प्रशांत, निशांत, गोपी एवं समस्त तोमर परिवार ने आए हुए हजारों नागरिकों का स्वागत किया।मुख्य अतिथि समाज कल्याण राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) असीम अरुण ने सभी को राष्ट्र प्रथम के लिए कार्य करने के लिए समाज के हर वर्ग को मिलकर कार्य करने का आवाहन किया,समाज के हर वर्ग और प्रतिभा के सम्मानित सदस्यों का सम्मान करने के लिए और सफल कार्य क्रम के लिए आयोजक और परिवार के सदस्यों का धन्यवाद दिया। भारतीय जनता पार्टी कन्नौज के जिला अध्यक्ष वीर सिंह भदौरिया ने कार्यक्रम की प्रशंसा की।