कड़कती ठंड में बुजुर्गों के लिए लखनऊ पब्लिक स्कूल्स एंड कॉलेजेज की सराहनीय पहल
इस सेवा कार्यक्रम के दौरान परमार्थ वृद्ध आश्रम की इंचार्ज मनोरमा सिंह एवं सेवार्थ वृद्ध आश्रम की इंचार्ज सीमा विशेष रूप से उपस्थित रहीं। उन्होंने संस्था द्वारा किए गए इस मानवीय प्रयास की सराहना करते हुए वृद्धजनों की ओर से आभार व्यक्त किया।
कड़कती ठंड के मौसम में बुजुर्गों की कठिनाइयों को समझते हुए किया गया यह प्रयास संवेदनशीलता एवं सामाजिक जिम्मेदारी का उत्कृष्ट उदाहरण है। रूम हीटर प्राप्त होने पर वृद्धजनों के चेहरों पर राहत और संतोष साफ झलकता नजर आया।
इस अवसर पर कहा गया कि लखनऊ पब्लिक स्कूल्स एंड कॉलेजेज की सभी शाखाएं समय-समय पर समाज के कमजोर, जरूरतमंद और वंचित वर्गों के लिए इस प्रकार के सामाजिक सरोकारों का निरंतर निर्वहन करती रही हैं। ठंड के मौसम में बुजुर्गों के प्रति संवेदना दर्शाते हुए किए गए ऐसे कार्य न केवल समाज को मजबूत बनाते हैं, बल्कि आने वाली पीढ़ियों में सेवा, सम्मान और मानवीय मूल्यों के संस्कार भी विकसित करते हैं।
अपने संदेश में डॉ. एस.पी. सिंह ने कहा कि “वृद्धजनों की सेवा केवल दायित्व नहीं, बल्कि समाज के प्रति हमारी नैतिक जिम्मेदारी है। इस प्रकार की पहल एक संवेदनशील, संस्कारवान और मानवीय समाज के निर्माण की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है।”
