रेल संरक्षा आयुक्त द्वारा जाफरगंज-अकबरपुर रेलपथ पर दोहरीकरण एवं विद्युतीकरण कार्य का निरीक्षण
 

Inspection of doubling and electrification work on Jafarganj-Akbarpur railway track by Railway Safety Commissioner.
अपने इस निरीक्षण के दौरान रेल संरक्षा आयुक्त, उत्तर परिमंडल,  दिनेश चंद देशवाल ने अकबरपुर जं., एवं जाफरगंज   स्टेशनों का निरीक्षण करते हुए स्टेशन पर पैनल रूम, संरक्षा संबंधी कार्यालयों व अभिलेखों, संरक्षा के सभी आवश्यक मानकों, संसाधनों, उपकरणों  इत्यादि का विधिवत अवलोकन किया I उन्होंने  रेलपथ सहित अन्य समस्त आवश्यक प्रक्रियाओं का मोटरट्राली द्वारा अकबरपुर से जाफरगंज के मध्य गहनता से निरीक्षण किया तथा मार्ग में पड़ने वाले लेवल क्रॉसिंग संख्या 82-C, 80-C/E2,गेट संख्या 81 SPL/E2 रेलवे पुल संख्या HFL 1955 , OHE installation , टर्न आउट,  सिग्नलिंग व्यवस्था तथा रेलपथ की संरक्षा की व्यवस्थाओं का क्रम से अवलोकन करते हुए इस संबंध में अपने आवश्यक सुझाव एवं निर्देश पारित दिये I इसके बाद उन्होंने जाफरगंज से अकबरपुर के मध्य स्पीड ट्रायल किया I इस निरीक्षण में रेल संरक्षा आयुक्त के साथ मुख्य प्रशासनिक अधिकारी (निर्माण),  ए. के. सिंघल एवं मंडल रेल प्रबंधक,  एस. एम. शर्मा उपस्थित रहे I इस रेलपथ के दोहरीकरण कार्य के उपरांत बाराबंकी से जौनपुर रेलखंड के इस  दोहरीकृत/विद्युतीकृत मार्ग पर यात्रियों की यात्रा अधिक सुविधाजनक और संरक्षित होगी साथ ही इस पथ पर गाड़ियों को अधिकतम गति से संचालित किया जा सकेगा, जिससे मालवाहक तथा यात्री गाड़ियां निर्धारित समय पर अपने गंतव्य की ओर प्रस्थान कर सकेंगी।
लखनऊ। उत्तर रेलवे,  लखनऊ मंडल के जाफरगंज-अकबरपुर रेलखंड के 06.58  किमी. रेलपथ के दोहरीकृत एवं विद्युतीकृत रेल मार्ग के कार्य का रेल संरक्षा आयुक्त, उत्तर परिमंडल,  दिनेश चंद देशवाल द्वारा निरीक्षण किया गया I आज के इस  दोहरीकरण एवं विद्युतीकरण कार्य के उपरांत  बाराबंकी से जौनपुर रेल खंड वाया अकबरपुर कुल 235.57 किमी का रेल मार्ग दोहरीकृत/विद्युतीकृत हो जायेगा एवं इस रेल मार्ग पर परिचालन संभव हो सकेगा । 

समयपालन, सुगम परिचालन एवं संरक्षा में होगी वृद्धि
 

अपने इस निरीक्षण के दौरान रेल संरक्षा आयुक्त, उत्तर परिमंडल,  दिनेश चंद देशवाल ने अकबरपुर जं., एवं जाफरगंज   स्टेशनों का निरीक्षण करते हुए स्टेशन पर पैनल रूम, संरक्षा संबंधी कार्यालयों व अभिलेखों, संरक्षा के सभी आवश्यक मानकों, संसाधनों, उपकरणों  इत्यादि का विधिवत अवलोकन किया I उन्होंने  रेलपथ सहित अन्य समस्त आवश्यक प्रक्रियाओं का मोटरट्राली द्वारा अकबरपुर से जाफरगंज के मध्य गहनता से निरीक्षण किया तथा मार्ग में पड़ने वाले लेवल क्रॉसिंग संख्या 82-C, 80-C/E2,गेट संख्या 81 SPL/E2 रेलवे पुल संख्या HFL 1955 , OHE installation , टर्न आउट,  सिग्नलिंग व्यवस्था तथा रेलपथ की संरक्षा की व्यवस्थाओं का क्रम से अवलोकन करते हुए इस संबंध में अपने आवश्यक सुझाव एवं निर्देश पारित दिये I इसके बाद उन्होंने जाफरगंज से अकबरपुर के मध्य स्पीड ट्रायल किया I इस निरीक्षण में रेल संरक्षा आयुक्त के साथ मुख्य प्रशासनिक अधिकारी (निर्माण),  ए. के. सिंघल एवं मंडल रेल प्रबंधक,  एस. एम. शर्मा उपस्थित रहे I इस रेलपथ के दोहरीकरण कार्य के उपरांत बाराबंकी से जौनपुर रेलखंड के इस  दोहरीकृत/विद्युतीकृत मार्ग पर यात्रियों की यात्रा अधिक सुविधाजनक और संरक्षित होगी साथ ही इस पथ पर गाड़ियों को अधिकतम गति से संचालित किया जा सकेगा, जिससे मालवाहक तथा यात्री गाड़ियां निर्धारित समय पर अपने गंतव्य की ओर प्रस्थान कर सकेंगी।

अपने इस निरीक्षण के दौरान रेल संरक्षा आयुक्त, उत्तर परिमंडल,  दिनेश चंद देशवाल ने अकबरपुर जं., एवं जाफरगंज   स्टेशनों का निरीक्षण करते हुए स्टेशन पर पैनल रूम, संरक्षा संबंधी कार्यालयों व अभिलेखों, संरक्षा के सभी आवश्यक मानकों, संसाधनों, उपकरणों  इत्यादि का विधिवत अवलोकन किया I उन्होंने  रेलपथ सहित अन्य समस्त आवश्यक प्रक्रियाओं का मोटरट्राली द्वारा अकबरपुर से जाफरगंज के मध्य गहनता से निरीक्षण किया

तथा मार्ग में पड़ने वाले लेवल क्रॉसिंग संख्या 82-C, 80-C/E2,गेट संख्या 81 SPL/E2 रेलवे पुल संख्या HFL 1955 , OHE installation , टर्न आउट,  सिग्नलिंग व्यवस्था तथा रेलपथ की संरक्षा की व्यवस्थाओं का क्रम से अवलोकन करते हुए इस संबंध में अपने आवश्यक सुझाव एवं निर्देश पारित दिये I इसके बाद उन्होंने जाफरगंज से अकबरपुर के मध्य स्पीड ट्रायल किया I

अपने इस निरीक्षण के दौरान रेल संरक्षा आयुक्त, उत्तर परिमंडल,  दिनेश चंद देशवाल ने अकबरपुर जं., एवं जाफरगंज   स्टेशनों का निरीक्षण करते हुए स्टेशन पर पैनल रूम, संरक्षा संबंधी कार्यालयों व अभिलेखों, संरक्षा के सभी आवश्यक मानकों, संसाधनों, उपकरणों  इत्यादि का विधिवत अवलोकन किया I उन्होंने  रेलपथ सहित अन्य समस्त आवश्यक प्रक्रियाओं का मोटरट्राली द्वारा अकबरपुर से जाफरगंज के मध्य गहनता से निरीक्षण किया तथा मार्ग में पड़ने वाले लेवल क्रॉसिंग संख्या 82-C, 80-C/E2,गेट संख्या 81 SPL/E2 रेलवे पुल संख्या HFL 1955 , OHE installation , टर्न आउट,  सिग्नलिंग व्यवस्था तथा रेलपथ की संरक्षा की व्यवस्थाओं का क्रम से अवलोकन करते हुए इस संबंध में अपने आवश्यक सुझाव एवं निर्देश पारित दिये I इसके बाद उन्होंने जाफरगंज से अकबरपुर के मध्य स्पीड ट्रायल किया I इस निरीक्षण में रेल संरक्षा आयुक्त के साथ मुख्य प्रशासनिक अधिकारी (निर्माण),  ए. के. सिंघल एवं मंडल रेल प्रबंधक,  एस. एम. शर्मा उपस्थित रहे I इस रेलपथ के दोहरीकरण कार्य के उपरांत बाराबंकी से जौनपुर रेलखंड के इस  दोहरीकृत/विद्युतीकृत मार्ग पर यात्रियों की यात्रा अधिक सुविधाजनक और संरक्षित होगी साथ ही इस पथ पर गाड़ियों को अधिकतम गति से संचालित किया जा सकेगा, जिससे मालवाहक तथा यात्री गाड़ियां निर्धारित समय पर अपने गंतव्य की ओर प्रस्थान कर सकेंगी।

इस निरीक्षण में रेल संरक्षा आयुक्त के साथ मुख्य प्रशासनिक अधिकारी (निर्माण),  ए. के. सिंघल एवं मंडल रेल प्रबंधक,  एस. एम. शर्मा उपस्थित रहे I इस रेलपथ के दोहरीकरण कार्य के उपरांत बाराबंकी से जौनपुर रेलखंड के इस  दोहरीकृत/विद्युतीकृत मार्ग पर यात्रियों की यात्रा अधिक सुविधाजनक और संरक्षित होगी साथ ही इस पथ पर गाड़ियों को अधिकतम गति से संचालित किया जा सकेगा, जिससे मालवाहक तथा यात्री गाड़ियां निर्धारित समय पर अपने गंतव्य की ओर प्रस्थान कर सकेंगी।

Share this story