Powered by myUpchar

कम्पोजिट विद्यालय जेठपुरा को निपुण विद्यालय होने का सम्मान मिला

Composite School Jethpura got the honor of being an accomplished school
 
Composite School Jethpura got the honor of being an accomplished school
जौनपुर/लखनऊ डेस्क (आर एल पाण्डेय)। प्रदेश सरकार के उत्कृष्टता के 8 वर्ष पूर्ण होने पर  आयोजित कार्यक्रम में प्रदेश के कारागार मंत्री दारासिंह चौहान  एवं  जिलाधिकारी दिनेश चन्द्र सिंह  , बृजेश सिंह प्रिंसू तथा जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी गोरखनाथ पटेल के द्वारा कम्पोजिट विद्यालय जेठपुरा को निपुण विद्यालय होने  का सम्मान मिला। इस कार्यक्रम के पहले खण्ड शिक्षा अधिकारी रामनगर सुभाष चन्द्र गुप्ता द्वारा विकास खण्ड सभागार में ब्लाक के 15 निपुण विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों को माल्यार्पण कर व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।उसके बाद जनपद के प्रेक्षागृह में सरकार के उत्कृष्टता के 8 साल पूर्ण होने पर आयोजित कार्यक्रम में भी सभी निपुण विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
विद्यालय के समस्त शिक्षक साथियों के मेहनत एवं टीम वर्क का प्रतिफल । जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी जौनपुर डॉ0  गोरख नाथ पटेल कार्यक्रम में शिक्षा विभाग NAT EXAM में जनपद जौनपुर को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ।इस अवसर पर कलेक्ट्रेट सभागार जौनपुर में शिक्षा विभाग की उपलब्धियों का प्रदर्शन और निपुण विद्यालय "के प्रधानाध्यापक सत्य प्रकाश मिश्र जी को प्रशस्ति पत्र देखकर सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम में रामनगर ब्लाक के कुल 15 विद्यालयों के प्रधानाध्यापक, गंगेश कुमार दिक्षित कम्पो.वि.खेतापुर,आनन्द मौर्य कम्पो.वि.जमालापुर,ज्ञानेश कुमार प्रा.वि.निकुम्भपुर,, राजेश्वर सिंह प्रा.वि.गोता, रामकुमार माली प्रा.वि.सारंगडीह, उमाशंकर,अनीस सिंह, कमलेश सिंह, अजीत प्रसाद गुप्ता, ओमकारनाथ , मीरा देवी, चन्द्र मणि,दिनेश,व हितेश पाण्डेय,को भी प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

Tags