चांदपुर में पंचायत भवन का ताला तोड़कर कंप्यूटर, डीवीआर व सीसीटीवी कैमरे चोरी
Computers, DVRs and CCTV cameras stolen after breaking the lock of the Panchayat Bhawan in Chandpur
Wed, 7 Jan 2026
गड़वार (बलिया): ठंड के मौसम में क्षेत्र में चोरी की घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही हैं। इसी क्रम में स्थानीय थाना क्षेत्र के चांदपुर गांव स्थित पंचायत भवन में अज्ञात चोरों ने मंगलवार की रात ताला तोड़कर चोरी की वारदात को अंजाम दिया
ग्राम प्रधान कनक पाण्डेय ने स्थानीय थाने में दी गई तहरीर में बताया कि बुधवार सुबह जब वे पंचायत भवन पहुंचीं, तो मुख्य ताला टूटा हुआ मिला। भवन के अंदर से ऑफिस कंप्यूटर, इन्वर्टर, डबल बैटरी, सोलर पैनल, सीसीटीवी कैमरे, डीवीआर तथा सात कुर्सियां चोरी हो चुकी थीं।
घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस एवं सर्विलांस टीम मौके पर पहुंची और आवश्यक जांच-पड़ताल की। आसपास के क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है।
थाना प्रभारी हितेश कुमार ने बताया कि चोरी की घटना को गंभीरता से लिया गया है और शीघ्र ही मामले का खुलासा कर आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा।
