सेवानिवृत्त आईपीएस अधिकारी के निधन पर उनकी स्मृति में पुलिस मुख्यालय में शोक सभा का आयोजन
A condolence meeting was organised at the Police Headquarters in memory of the retired IPS officer on his demise
Sat, 8 Mar 2025

लखनऊ डेस्क (आर एल पाण्डेय)। पुलिस मुख्यालय, गोमतीनगर विस्तार, लखनऊ स्थित सभागार में श्री इन्द्र भगत नेगी (आईपीएस-आरआर-1958) सेवानिवृत्त पुलिस महानिदेशक के दिनांकः 05.03.2025 को हुये निधन के परिपेक्ष्य में शोक सभा का आयोजन किया गया।
श्री प्रशान्त कुमार, पुलिस महानिदेशक, उ०प्र० सहित वरिष्ठ पुलिस अधिकारीगण द्वारा दिवंगत पुलिस अधिकारी को श्रद्वांजलि अर्पित की गयी।
श्री इन्द्र भगत नेगी जी का जन्म 31 अक्टूबर 1932 को हिमाचल प्रदेश के जनपद किन्नौर में हुआ था। श्री इन्द्र भगत नेगी वर्ष 1958 में "भारतीय पुलिस सेवा" में चयनित हुए। प्रशिक्षण के उपरान्त श्री नेगी, सहायक पुलिस अधीक्षक, लखनऊ, पीटीसी मुरादाबाद, मा० श्री राज्यपाल के परिसहाय, उप सेनानायक, द्वितीय वाहिनी पीएसी मुरादाबाद के पदों पर नियुक्त रहे। यहीं से वर्ष 1963 में प्रतिनियुक्ति पर प्रस्थान कर गये। वर्ष 1969 में प्रतिनियुक्ति से वापस आने के फलस्वरूप पुलिस अधीक्षक, जनपद खीरी, पुलिस अधीक्षक, नैनीताल एवं पुलिस अधीक्षक, कृषि सेल लखनऊ के पदों पर नियुक्त रहे। वर्ष 1974 में पुनः केन्द्रीय प्रतिनियुक्ति पर प्रस्थान कर गये तथा केन्द्रीय प्रतिनियुक्ति पर रहते हुये आईटीबीपी, एसएसबी, उत्तर-पूर्व सीमान्त क्षेत्र (नेफा) अरूणाचल प्रदेश, सीआईएसएफ, नेशनल डिफेंस कालेज नई दिल्ली, पुलिस कमिश्नरेट दिल्ली एवं सीआरपीएफ एकेडमी माउन्ट आबू में नियुक्त रहे। प्रतिनियुक्ति पर रहते हुये श्री नेगी जी हिमाचल प्रदेश के प्रथम पुलिस महानिदेशक बने और यहीं से अपनी अधिवर्षता आयु पूर्ण कर वर्ष 1990 में सेवानिवृत्त हुये। श्री इन्द्र भगत नेगी जी का दिनांकः 05.03.2025 को दुःखद निधन हो गया।
श्री इन्द्र भगत नेगी जी ने सेवाकाल में पूर्ण निष्ठा व लगन से कार्य सम्पादित कर पुलिस विभाग को गौरवान्वित किया। श्री इन्द्र भगत नेगी जी का 32 वर्षों से अधिक का सेवाकाल उपलब्धियों से भरा रहा। श्री नेगी जी ने वर्ष 1988 में इन्टरपोल सम्मेलन के लिये दक्षिण-पूर्व एशिया में भारतीय प्रतिनिधिमण्डल का नेतृत्व किया था। सेवाकाल के दौरान उन्हें "दीर्घ एवं सराहनीय सेवाओं के लिये पुलिस पदक" एवं विशिष्ट सेवाओं के लिये राष्ट्रपति का पुलिस पदक" प्रदान किया गया। श्री इन्द्र भगत नेगी जी अपनी उक्त उपलब्धियों के लिये सदैव हमारी स्मृति में बने रहेंगे।