Powered by myUpchar
सेवानिवृत्त आईपीएस अधिकारी के निधन पर उनकी स्मृति में पुलिस मुख्यालय में शोक सभा का आयोजन

श्री प्रशान्त कुमार, पुलिस महानिदेशक, उ०प्र० सहित वरिष्ठ पुलिस अधिकारीगण द्वारा दिवंगत पुलिस अधिकारी को श्रद्धांजलि अर्पित की गयी।श्री हाकम सिंह जी का जन्म 01 नवम्बर, 1945 को लुधियाना (पंजाब) में हुआ था। श्री हाकम सिंह जी वर्ष-1969 बैच के "भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारी रहे हैं। इमरजेन्सी कमीशन के माध्यम से वह "भारतीय पुलिस सेवा' में चयनित होकर प्रशिक्षण के उपरान्त सहायक पुलिस अधीक्षक, मुरादाबाद के पद पर नियुक्त रहे। वर्ष 1976 में भारतीय पुलिस सेवा के वरिष्ठ समयमान वेतनमान में प्रोन्नत होने के उपरान्त सेनानायक 15वीं वाहिनी पीएसी आगरा, मा० श्री राज्यपाल के परिसहाय, अपर पुलिस अधीक्षक अलीगढ़, पुलिस अधीक्षक देवरिया, पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) कानपुर, सेनानायक 33वीं वाहिनी पीएसी झांसी, पुलिस अधीक्षक मथुरा, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, जालौन के पदों पर नियुक्त रहे।
वर्ष 1986 में पुलिस उपमहानिरीक्षक' के पद पर प्रोन्नत होने के उपरान्त पुलिस उपमहानिरीक्षक / उप महासमादेष्टा, होमगार्ड्स लखनऊ, पुलिस उपमहानिरीक्षक पीएसी सेक्टर लखनऊ, पुलिस उपमहानिरीक्षक फैजाबाद परिक्षेत्र, पुलिस उपमहानिरीक्षक पीटीसी-तृतीय सीतापुर एवं पुलिस उपमहानिरीक्षक एटीसी सीतापुर के पद पर नियुक्त रहे। वर्ष 1993 में "पुलिस महानिरीक्षक" के पद पर प्रोन्नत होने के उपरान्त पुलिस महानिरीक्षक / ! प्रधानाचार्य पीटीसी-तृतीय सीतापुर, पुलिस महानिरीक्षक रेलवे इलाहाबाद, पुलिस महानिरीक्षक इलाहाबाद जोन, पुलिस महानिरीक्षक विशेष जाँच लखनऊ, पुलिस महानिरीक्षक शान्ति सुरक्षा बल लखनऊ के पदों पर नियुक्त रहे। वर्ष 1998 में
"अपर पुलिस महानिदेशक" के पद पर प्रोन्नत होने के उपरान्त अपर पुलिस महानिदेशक रेडियो मुख्यालय लखनऊ, अपर पुलिस महानिदेशक / अधिशासी निदेशक, पुलिस आवास निगम, उ०प्र० लखनऊ, अपर पुलिस महानिदेशक, मानवाधिकार लखनऊ, अपर पुलिस महानिदेशक प्रशिक्षण मुख्यालय लखनऊ, अपर पुलिस महानिदेशक सीबीसीआईडी मुख्यालय लखनऊ के पदों पर नियुक्त रहे। वर्ष 2002 में "पुलिस महानिदेशक के पद पर प्रोन्नत होने के उपरान्त पुलिस महानिदेशक सीबीसीआईडी लखनऊ, पुलिस महानिदेशक, उ०प्र० एवं पुलिस महानिदेशक, प्रशिक्षण उ०प्र० के पद पर नियुक्त रहे तथा यहीं से अपनी अधिवर्षता आयु पूर्णकर दिनांकः 31.10.2005 को सेवानिवृत्त हुये। श्री हाकम सिंह जी का दिनांकः 07.03.2025 को दुःखद निधन हो गया है।
श्री हाकम सिंह जी ने सेवाकाल में पूर्ण निष्ठा व लगन से कार्य सम्पादित कर पुलिस विभाग को गौरवान्वित किया है। श्री हाकम सिंह जी का लगभग 32 वर्षों से अधिक का सेवाकाल उपलब्धियों से भरा रहा है। सेवाकाल के दौरान इन्हें स्वतंत्रता दिवस वर्ष 2003 के अवसर पर "दीर्घ एवं सराहनीय सेवाओं के लिये पुलिस पदक" से सम्मानित किया गया है। श्री हाकम सिंह जी अपनी उपलब्धियों के लिये सदैव हमारी स्मृति में बने रहेंगे।