सेवानिवृत्त पुलिस महानिदेशक के निधन के परिपेक्ष्य में पुलिस मुख्यालय में शोक सभा का आयोजन
श्री प्रशान्त कुमार, पुलिस महानिदेशक, उ०प्र० सहित वरिष्ठ पुलिस अधिकारीगण द्वारा दिवंगत पुलिस अधिकारी को श्रद्धांजलि अर्पित की गयी। श्री सुबेश कुमार सिंह का जन्म 03 जनवरी 1956 को भागलपुर (बिहार) में हुआ था। श्री सुबेश कुमार सिंह वर्ष 1984 में "भारतीय पुलिस सेवा" में चयनित हुए। प्रशिक्षण के उपरान्त श्री सुबेश कुमार सिंह, सहायक पुलिस अधीक्षक जनपद गोरखपुर एवं अपर पुलिस अधीक्षक जनपद वाराणसी, पुलिस अधीक्षक जनपद पिथौरागढ़, मऊ, जौनपुर, देहरादून, उ०प्र० पुलिस मुख्यालय इलाहाबाद, सेनानायक 09वीं वाहिनी पीएसी मुरादाबाद, 11 वीं वाहिनी पीएसी सीतापुर, 35वीं वाहिनी पीएसी लखनऊ, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद फैजाबाद, गोरखपुर, फतेहगढ़, मेरठ, इलाहाबाद, लखनऊ, आगरा के पदों पर नियुक्त रहे। वर्ष 2000 में पुलिस उप महानिरीक्षक के पद पर प्रोन्नत होने के उपरान्त पुलिस 'उप महानिरीक्षक' सहारनपुर परिक्षेत्र, अभिसूचना लखनऊ एवं भ्रष्टाचार निवारण संगठन उ०प्र० के पद पर नियुक्त रहते हुये वर्ष 2002 में केन्द्रीय प्रतिनियुक्ति पर प्रस्थान किये।
वर्ष 2010 में केन्द्रीय प्रतिनियुक्ति से वापस आने के पश्चात 'पुलिस महानिरीक्षक' इलाहाबाद परिक्षेत्र, लखनऊ परिक्षेत्र, एसटीएफ के पदों पर नियुक्त रहे। वर्ष 2011 में 'अपर पुलिस महानिदेशक के पद पर प्रोन्नत होने के उपरान्त अपर पुलिस महानिदेशक, अपराध एवं कानून-व्यवस्था उ०प्र०, प्रशिक्षण निदेशालय उ०प्र० के पदों पर नियुक्त रहे।वर्ष 2015 में पुलिस महानिदेशक के पद पर प्रोन्नत होने के उपरान्त पुलिस महानिदेशक, आर्थिक अपराध अनुसंधान विभाग, उ०प्र० के पद पर नियुक्त रहते हुये जनवरी 2016 में अधिवर्षता आयु पूर्ण कर सेवानिवृत्त हुये। श्री सुबेश कुमार सिंह का निधन दिनांकः 29.10.2024 की रात्रि को हो गया।
श्री सुबेश कुमार सिंह को गणतन्त्र दिवस-2003 के अवसर पर दीर्घ एवं सराहनीय सेवा के लिये पुलिस पदक, दिनांक 29.11.2007 को वीरता पदक, दिनांक 04.07.2008 को स्पेशल ड्यूिटी पदक, दिनांक 12.12.2008 को वीरता पदक, दिनांकः 11.02.2009 को पुलिस आंतरिक सुरक्षा सेवा पदक एवं गणतन्त्र दिवस 2009 के अवसर पर विशिष्ट सेवाओं के लिये राष्ट्रपति का पुलिस पदक से सम्मानित किया गया।