लोकतंत्र रक्षक सेनानी कल्याण समिति उत्तर प्रदेश के तत्वाधान में हुई शोक सभा

A condolence meeting was held under the aegis of Loktantra Rakshak Senani Kalyan Samiti Uttar Pradesh
 
A condolence meeting was held under the aegis of Loktantra Rakshak Senani Kalyan Samiti Uttar Pradesh
 हरदोई(अम्बरीष कुमार सक्सेना)    शाहबाद कोतवाली के ग्राम शर्मा निवासी  लोकतंत्र सेनानी स्वर्गीय राजेंद्र सिंह पुत्र ब्रजराज सिंह 90 वर्ष की आयु  निधन 6 मई को हो गया था और 7 मई को राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार हुआ था लोकतंत्र रक्षक सेनानी कल्याण समिति उत्तर प्रदेश के तत्वावधान में जनपद हरदोई के जिला अध्यक्ष लोकतंत्र सेनानी रामकृष्ण राठौर और कृष्ण मुरारी अवस्थी के द्वारा हरदोई के कंपनी गार्डन में एक शोक सभा का आयोजन किया गया  जिसमें दिवंगत राजेंद्र सिंह के साथियों ने 2 मिनट का मौन रख और चित्र पर पुष्प अर्पित कर दिवंगत की आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की

A condolence meeting was held under the aegis of Loktantra Rakshak Senani Kalyan Samiti Uttar Pradesh

 जिला अध्यक्ष रामकृष्ण राठौर ने बताया 25 जून 1975 में जब तत्कालीन प्रधानमंत्री इन्दिरा गांधी द्वारा आपातकाल (इमरजेंसी) घोषित किया गया था आपातकाल में पूरे देश में सामूहिक गिरफ्तारी दी गयी थी। उसी समय दिवंगत राजेंद्र सिंह पुत्र ब्रजराज सिंह व हम सब साथी जिला कारागार हरदोई  में बंद रहे थे। वही संगठन ने सरकार व जिलाधिकारी से मांग की है कि दिवंगत के गांव में दो प्रवेश द्वार यादगार में बनवाए जाए

A condolence meeting was held under the aegis of Loktantra Rakshak Senani Kalyan Samiti Uttar Pradesh

लोकतंत्र सेनानी राजेंद्र सिंह के नाम से  यह मांग परिजनों की भी है इस मौके पर दिवंगत के छोटे भाई वीरेंद्र सिंह दिवंगत के  पुत्र पवन सिंह वीर बहादुर सिंह पौत्र अमन सिंह पुत्री उमा सिंह लोकतंत्र सेनानी सुरेंद्र राम भजन रामसनेही मिश्रा हेमनाथ राठौर शिवराम रामकुमार शिवचरण फूल सिंह महेश रामनरेश पाल कृपा शंकर महिला प्रकोष्ठ की अध्यक्ष राम रानी साहित्य दर्जनों की संख्या में साथी मौजूद रहे।

Tags