लोकतंत्र रक्षक सेनानी कल्याण समिति उत्तर प्रदेश के तत्वाधान में हुई शोक सभा

जिला अध्यक्ष रामकृष्ण राठौर ने बताया 25 जून 1975 में जब तत्कालीन प्रधानमंत्री इन्दिरा गांधी द्वारा आपातकाल (इमरजेंसी) घोषित किया गया था आपातकाल में पूरे देश में सामूहिक गिरफ्तारी दी गयी थी। उसी समय दिवंगत राजेंद्र सिंह पुत्र ब्रजराज सिंह व हम सब साथी जिला कारागार हरदोई में बंद रहे थे। वही संगठन ने सरकार व जिलाधिकारी से मांग की है कि दिवंगत के गांव में दो प्रवेश द्वार यादगार में बनवाए जाए
लोकतंत्र सेनानी राजेंद्र सिंह के नाम से यह मांग परिजनों की भी है इस मौके पर दिवंगत के छोटे भाई वीरेंद्र सिंह दिवंगत के पुत्र पवन सिंह वीर बहादुर सिंह पौत्र अमन सिंह पुत्री उमा सिंह लोकतंत्र सेनानी सुरेंद्र राम भजन रामसनेही मिश्रा हेमनाथ राठौर शिवराम रामकुमार शिवचरण फूल सिंह महेश रामनरेश पाल कृपा शंकर महिला प्रकोष्ठ की अध्यक्ष राम रानी साहित्य दर्जनों की संख्या में साथी मौजूद रहे।