बलरामपुर के 3 चिकित्सकों को अटल सेवा सम्मान मिलने पर दी बधाई

Congratulations to 3 doctors of Balrampur on receiving Atal Seva Samman
Congratulations to 3 doctors of Balrampur on receiving Atal Seva Samman

लखनऊ डेस्क (आर एल पाण्डेय)।बलरामपुर चिकित्सालय में गतवर्षों के उत्कृष्ट कार्यों के लिए ' प्रिंट मीडिया वर्किंग जर्नलिस्ट एसोसिएशन' राष्ट्रीय संगठन द्वारा "भारत रत्न अटल" सम्मान 2025 पाकर गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं, यह कहना है बलरामपुर चिकित्सालय में एक वर्ष में सबसे अधिक सर्जरी करने वाले सर्जन डॉ एस आर समद्दर का ।
डॉक्टर समद्दर आज एक बेहद  लोकप्रिय चिकित्सक बन गए हैं । उन्होंने इस वर्ष 1000 से अधिक सर्जरी कर चिकित्सालय का नाम रोशन किया है । 

गरीबों के लिए डॉक्टर समद्दर वरदान हैं, उन्हें गैस्ट्रो सर्जरी, इंडोस्कोपी के साथ सामान्य सर्जरी में भी महारत हासिल है । चिकित्सालय के अधिकारियों और कर्मियों के साथ उन्हें इस सम्मान प्राप्त होने पर कई संगठनों ने भी बधाई दी है । बलरामपुर चिकित्सालय के रेडियोलॉजिस्ट डा राकेश कुमार और चेस्ट स्पेशलिस्ट डा ए के गुप्ता को भी आज संस्था ने सम्मानित किया । फार्मेसिस्ट फेडरेशन के अध्यक्ष सुनील यादव, महामंत्री अशोक कुमार ने डॉक्टर समद्दर को बधाई के साथ ही प्रिंट मीडिया वर्किंग जर्नलिस्ट एसोसिएशन को धन्यवाद दिया है ।

Share this story