कारगिल विजय दिवस की फौजियों को मुबारकबाद: खोसला
मगर फौजियों ने अपने जज्बे की खातिर कारगिल विजय प्राप्त की तकरीबन 527 फौजियों ने अपनी जान कुर्बान कर शहीद हो गए और 1367 गंभीर रूप से घायल हुए सलाम है फौजियों को फौजी अपनी जान कुर्बान करता है 140 करोड़ भारतीयों के विश्वास को देखकर क्योंकि वह सब अपने घरों में सोते रहते हैं और फौजी सरहद पर रक्षा करता रहता है
राष्ट्रीय सैनिक संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीर चक्र प्राप्त करनल तेजिंदर पाल त्यागी जी ने आज वैशाली में कारगिल चौक का उद्घाटन किया जिसमें क्षेत्रीय पार्षद ,पूर्व मेयर साहिब और तेलंगाना सरकार के सलाहकार आदरणीय राजन छिब्बर जी और भूतपूर्व फौजियों ने हिस्सा लिया राजीव जोली खोसला ने c.s.o.i के जनरल मैनेजर रिटायर्ड कर्नल विजय यादव जी को 12 गरम दल क्रांतिकारी वीरों की तस्वीर वाली घड़ी दी जिन्होंने बताया कि वह स्वयं 19 वर्ष कारगिल में फौजी के दौरान सेवा दी है एक-एक चप्पा चप्पा मालूम है किस प्रकार - 45 डिग्री टेंपरेचर में वहां ड्यूटी दी जाती है सलूट है फौजियों को हम सब भारतीयों का कर्तव्य है की फौजियों और उनके परिवार को सम्मान दें भारतीय सेना के जवान हर प्रकार से सक्षम है भारत को बुलंदियों तक पहुंचने में जय हिंद जय भारत
