कांग्रेस ने हमेशा भारत को तोड़ने वाली विचारधारा को पाला पोसा है: शंकर लाल लोधी
 

Congress has always nurtured the ideology that divides India: Shankar Lal Lodhi
Congress has always nurtured the ideology that divides India: Shankar Lal Lodhi

हरदोई(अंबरीष कुमार सक्सेना)  भारतीय जनता पार्टी कार्यालय पर हर घर तिरंगा यात्रा कार्यक्रम पर संपन्न हुई प्रेस वार्ता में जिलाध्यक्ष अजीत सिंह बब्बन एवं जिला प्रभारी शंकर लाल लोधी ने १५ अगस्त से पूर्व होने वाले पार्टी कार्यक्रमों को साझा किया।

पत्रकार वार्ता में जिला प्रभारी ने बताया कि सभी मंडल और बूथ पर 9 और 10 तारीख में बैठक करके स्वतंत्रता के उत्सव को मनाना है। अपने आस पास के सभी घरों पर तिरंगा का सम्मान करते हुए फहराना है। वहीं 11 और 12 अगस्त में युवा मोर्चा के नेतृत्व में तिरंगा यात्रा का आयोजन होना तय हुआ है। दिनांक 13, 14 एवं 15 अगस्त में सभी पार्टी पदाधिकारी और जनप्रतिनिधि और कार्यकर्ता भारत माता और वीर सपूतों की प्रतिमाओं के आसपास स्वच्छता अभियान चलाकर उनका माल्यार्पण करते हुए सम्मान करना सुनिश्चित करेंगे। 

पत्रकार वार्ता में पड़ोसी देश के हालातों के प्रश्न पर बोलते हुए जिला प्रभारी ने कहा कि विश्व में कट्टरपंथी ताकतों के हौसले बुलंद हो रहे है। विकासशील देशों की आर्थिक प्रगति को कुछ लोग पचा नहीं पा रहे है। इसी कारण कुछ शक्तियां कट्टरपंथियों को दाना पानी देकर विकासशील देशों में दंगे फसाद करवाकर माहौल खराब करवा रहे है। भारत सरकार इन सभी कृत्यों पर अपनी नजर बनाए हुए है। 140 करोड़ जनता के विश्वास का समर्थन प्रधानमंत्री मोदी के साथ है।

वहीं जिला प्रभारी ने कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद के आपत्तिजनक बयान की कठोर निंदा करते हुए कहा कि कांग्रेस ने हमेशा भारत को तोड़ने वाली विचारधारा को पाला पोसा है। वह अखंड भारत की अवधारणा को कभी नहीं मानेंगे। पूर्व विदेश मंत्री का बयान देश के माहौल को खराब करने और उकसाने वाला है। भारत के लोकतंत्र की जड़े बहुत गहरी है और भारत का नागरिक सहिष्णु है।

Share this story