पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत से मिले कांग्रेस नेता नेत्रपाल सिंह अठवाल, सड़क हादसे के बाद जाना हालचाल
Congress leader Netrapal Singh Athwal met former Chief Minister Harish Rawat and enquired about his well-being after the road accident.
Wed, 22 Oct 2025

देहरादून: उत्तराखंड कांग्रेस अनुसूचित जाति विभाग के प्रदेश उपाध्यक्ष नेत्रपाल सिंह अठवाल ने मंगलवार को देहरादून स्थित पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के आवास पर पहुंचकर उनका हालचाल जाना। हाल ही में दिल्ली-देहरादून हाईवे पर एमआईईटी कॉलेज, मेरठ के पास एक सड़क हादसे में हरीश रावत की गाड़ी आपसी टक्कर की चपेट में आ गई थी। सौभाग्यवश, वह पूरी तरह सुरक्षित हैं, हालांकि उनकी गाड़ी को नुकसान पहुंचा। मौके पर पहुंची पुलिस ने उन्हें दूसरी गाड़ी से सुरक्षित गंतव्य के लिए रवाना किया।
नेत्रपाल सिंह अठवाल ने हरीश रावत के स्वास्थ्य की जानकारी ली और उनके शीघ्र स्वस्थ रहने की कामना के साथ दीपावली की शुभकामनाएं भी दीं। उन्होंने कहा कि हरीश रावत हमेशा उत्तराखंड के वंचित, शोषित, दलित और पिछड़े वर्गों की आवाज बनकर सामने आते रहे हैं।
उन्होंने यह भी याद दिलाया कि हाल ही में हरिद्वार जिले में दलित समुदाय की ज़मीन के पट्टों को सरकार द्वारा निरस्त किए जाने के विरोध में हरीश रावत ने रुड़की में धरने पर बैठे लोगों का समर्थन किया था। इससे पहले, बेलड़ा प्रकरण में भी उन्होंने कांग्रेस नेताओं के साथ मिलकर दलित समाज के साथ हो रहे अन्याय के खिलाफ मजबूती से आवाज उठाई थी। शांतरशाह में दलित युवती के साथ हुए बलात्कार और हत्या की घटना पर भी उन्होंने कड़ा रुख अपनाया और पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने की मांग की।
नेत्रपाल सिंह अठवाल ने आशा जताई कि हरीश रावत आगे भी दबे-कुचले वर्गों के अधिकारों की लड़ाई में इसी तरह मजबूती से साथ खड़े रहेंगे।
इस अवसर पर उनके साथ प्रवीण कुमार गैसवाल, शशि कुमार, महावीर सिंह, आदेश प्रधान सहित अन्य कार्यकर्ता भी उपस्थित रहे।
