Congress socialist Supriya Shrinate on PM Modi :कांग्रेस प्रवक्ता ने लगाया जासूसी का आरोप
Congress socialist Supriya Shrinate on PM Modi

Congress socialist party
क्या है सुप्रिया श्रीनेत का आरोप ?
आज हम एक Serious और अहम मुद्दे पर चर्चा करेंगे जो आजकल चर्चा का topic बना हुआ है।"कांग्रेस पार्टी की प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने हाल ही में एक गंभीर आरोप लगाया है। उनका कहना है कि ई-मेल, इंटरनेट मीडिया, बैंक और ट्रेडिंग account अब निशाने पर हैं। सुप्रिया श्रीनेत ने ये दावा किया है कि सरकार ने पेगासस स्पाइवेयर का use करके कांग्रेस पार्टी के नेताओं पर जासूसी की।" अब अगर आप पेगासस के बारे में नहीं जानते तो बता दे पेगासस एक ऐसी खतरनाक स्पाइवेयर Technology है, जिसका इस्तेमाल किसी के फोन और डेटा को हैक करने के लिए किया जाता है। इससे किसी की personal information,चैट्स, वीडियो कॉल्स और बहुत कुछ चोरी हो सकता है।"कांग्रेस ने अपनी एक पोस्ट में लिखा है, 'पेगासस के जरिए हम पर जासूसी की गई। अब वो हमारी personal life को पूरी तरह से छीन लेंगे।'"
क्या है पेगासस स्पाइवेयर का सच?
ये आरोप कोई नया नहीं है। पिछले कुछ सालो में पेगासस स्पाइवेयर को लेकर कई controversy हो चुके हैं। कई प्रमुख नेताओं और जर्नलिस्ट्स ने भी ये दावा किया था कि उनके फोन को पेगासस के जरिए हैक किया गया था। अब सवाल ये उठता है कि क्या ये एक बार फिर से एक बड़ा संकट बन सकता है?"इस मामले में technical experts का मानना है कि ये एक Critical security की चिंता है। अगर पेगासस जैसे स्पाइवेयर का गलत इस्तेमाल किया जाता है, तो ये हमारी Personal safety को खतरे में डाल सकता है।"
डेटा की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए और कदम उठाने चाहिए?
"इस मामले को लेकर अदालत में भी बहस हो चुकी है, लेकिन फिर भी ये सवाल कायम है कि क्या सरकार और कंपनियों को हमारे डेटा की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए और कदम उठाने चाहिए?""अब हम आपसे जानना चाहते हैं – क्या आपको लगता है कि हमारी Personal safety को लेकर और कड़े नियमों की जरूरत है? क्या आप भी महसूस करते हैं कि हम पर जासूसी की जा रही है?"कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने दावा किया कि 'नमामि गंगे' योजना के तहत Allocated funds की 55 percent amount खर्चा नहीं किया गया जो इस बात का Proof है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गंगा की सफाई की अपनी गारंटी भुला दी और सफाई के नाम पर मां गंगा को केवल धोखा दिया है।खरगे ने thursday को 'एक्स' पर पोस्ट किया, 'मोदी जी ने कहा था कि उनको 'मां गंगा ने बुलाया है', पर सच ये है कि उन्होंने गंगा सफाई की अपनी गारंटी को भुलाया है।'
उन्होंने कहा कि 11 साल पहले, 2014 में नमामि गंगे योजना शुरू की गई थी। इस योजना में मार्च 2026 तक 42,500 करोड़ रुपये का इस्तेमाल किया जाना था, पर संसद में दिए गए Questions के जवाब से पता चलता है कि दिसंबर, 2024 तक केवल 19,271 करोड़ रुपये खर्च हुए हैं। यानी मोदी सरकार ने नमामि गंगे योजना का 55 percent amount खर्च ही नहीं किया।कांग्रेस अध्यक्ष ने सवाल किया कि मां गंगा के प्रति इतनी उदासीनता क्यों? उन्होंने कहा कि 2015 में मोदी जी ने हमारे एनआरआइ साथियों से 'स्वच्छ गंगा कोष' में योगदान देने की Request कि थी । मार्च, 2024 तक इस इस Fund में 876 करोड़ रुपये दान दिए गए, पर इसका 56.7 percent हिस्सा अब तक इस्तेमाल नहीं हुआ है। इस फंड का 53 percent सरकारी उपक्रमों से दान लिया गया है। खरगे ने आरोप लगाया कि मोदी सरकार ने गंगा सफाई के नाम पर मां गंगा से केवल धोखा ही किया है।