सूक्ष्‍म, लद्यु एवं मध्‍यम उद्योगों तथा कृषि क्षेत्र को बढ़ावा देने के लिए ग्राहक संगोष्‍ठी सम्पन्न

Customer seminar held to promote micro, small and medium industries and agriculture sector
 
Customer seminar held to promote micro, small and medium industries and agriculture sector
लखनऊ डेस्क (आर एल पाण्डेय)।यूको बैंक लखनऊ अंचल द्वारा होटल दि रॉयल लिगेसी, गोमती नगर में  सूक्ष्‍म, लद्यु एवं मध्‍यम उद्योगों  तथा कृषि क्षेत्र को बढ़ावा देने के लिए ग्राहक संगोष्‍ठी का आयोजन किया गया।  इस संगोष्‍ठी में यूको बैंक के प्रधान कार्यालय से पधारे उप महाप्रबंधक श्री भोर नीलेश विजय जी मुख्‍य अतिथि थे। 


श्री पी०एस०ओझा, राज्‍य सलाहाकार समिति के पूर्व सदस्‍य, सम्‍मानित अतिथि थे। श्री श्‍याम बिहारी, अध्‍यक्ष राज्‍य गौ सेवा आयोग एवं श्री मुकुल सिंघल, राजस्‍व परिषद के पूर्व अध्‍यक्ष विशिष्‍ट अतिथि थे। यूको बैंक द्वारा संपूर्ण भारत में दो दिवसीय एम०एस०एम०ई० एवं एग्री कार्निवाल मनाया जा रहा है। इसी श्रृंखला की कड़ी के रूप में संगोष्‍ठी का आयोजन किया गया था। 


इस संगोष्‍ठी का उद्देश्‍य  उद्यम से समृद्घि, कृषि से उन्‍नति के लक्ष्‍य को प्राप्‍त करना था। संगोष्‍ठी में यूको बैंक द्वारा सूक्ष्‍म, लद्यु एवं मध्‍यम क्षेत्र को बढ़ावा देने के लिए किए जा रहे कार्यों पर विस्‍तृत चर्चा की गई । यूको बैंक लखनऊ अंचल के एम०एस०एम०ई० के सहायक महाप्रबंधक श्री पूर्बोशीष चक्रोवोर्ती ने उद्योगों एवं कृषि को बढ़ावा देने के लिए बैंक की विभिन्‍न योजनाओं के बारे में ग्राहक बंधुओं को पावर प्‍वाइंट प्रस्‍तुतीकरण के माध्‍यम से विस्‍तृत जानकारी दी । 


गणमान्‍य अतिथियों ने सभी को संबोधित किया एवं एम०एस०एम०ई एवं कृषि क्षेत्र को बढ़ावा देने के लिए वर्तमान योजनाओं पर प्रकाश डाला। यूको बैंक के प्रधान कार्यालय के मिड कारपोरेट विभाग से पधारे उप महाप्रबंधक श्री भोर नीलेश विजय ने ग्राहकों द्वारा पूछे गए प्रश्‍नों का उत्‍तर दिया। लखनऊ अंचल के अंचल प्रमुख श्री आशुतोष सिंह ने आभार ज्ञापित करते हुए कहा कि हमारा बैंक हमेशा से ही अपने ग्राहकों की सभी प्रकार की आवश्‍यकताओं को पूरा करने के लिए  विभिन्‍न प्रकार की योजनाएं लॉंच करता रहता है। हमें खुशी है कि हम सफलता से अपने एम०एस०एम०ई एवं कृषि क्षेत्र के ग्राहकों को भी ऋण एवं अन्‍य सुविधाएं उपलब्‍ध करवा कर राष्‍ट्र की प्रगति में भागीदारी करने के अवसर का लाभ उठा रहे हैं। 


ग्राहक संगोष्‍ठी में ऋण स्‍वीकृति पत्रों का वितरण भी किया गया। कुल 44 करोड़ रुपए के 25 ऋणों के स्‍वी‍कृति पत्र ग्राहकों को वितरित किए गए।  श्रीमती निकीता पाण्‍डेय, उप अंचल प्रमुख लखनऊ ने स्‍वागत संबोधन किया। संगोष्ठी का संचालन डॉ०शिल्‍पी शुक्‍ला, वरिष्‍ठ प्रबंधक राजभाषा ने किया। इस अवसर पर बड़ी संख्‍या में बैंक के सम्‍मानित ग्राहक बंधु एवं यूकोकर्मी उपस्थित थे।  लखनऊ अंचल के क्षेत्राधीन अन्‍य केन्‍द्रों पर दिनांक 25.02.2025 को ग्राहक संगोष्ठियों का आयोजन किया जाएगा ।

Tags