‘सरदार जी 3’ रिलीज से पहले विवादों में, हानिया आमिर की मौजूदगी पर उठा बवाल

‘Sardar Ji 3’ in controversy before release, uproar over Hania Aamir’s presence
 
‘सरदार जी 3’ रिलीज से पहले विवादों में, हानिया आमिर की मौजूदगी पर उठा बवाल

पंजाबी सिनेमा की चर्चित फ्रेंचाइज़ी ‘सरदार जी’ का तीसरा भाग ‘सरदार जी 3’ अपने रिलीज से पहले ही विवादों के घेरे में आ गया है। फिल्म में दिलजीत दोसांझ की वापसी तो दर्शकों को उत्साहित कर ही रही है, लेकिन पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया आमिर की संभावित मौजूदगी ने राजनीतिक और सोशल मीडिया महौल को गर्म कर दिया है।

जहां एक ओर दिलजीत के फैंस फिल्म को लेकर बेहद उत्साहित हैं, वहीं दूसरी ओर कुछ संगठन फिल्म पर प्रतिबंध लगाने की मांग कर रहे हैं। आइए जानते हैं इस पूरे विवाद की कहानी विस्तार से।

‘सरदार जी 3’ में क्या खास है?

‘सरदार जी 3’ सुपरहिट फिल्मों ‘सरदार जी’ और ‘सरदार जी 2’ की अगली कड़ी है। पहले दोनों भागों ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन किया था। इस बार भी फिल्म का जॉनर हॉरर-कॉमेडी है, और निर्देशन की कमान अमर हुंदल ने संभाली है।

कास्ट में दिलजीत दोसांझ, नीरू बाजवा, मानव विज और गुलशन ग्रोवर जैसे जाने-माने कलाकार शामिल हैं। फिल्म 27 जून 2025 को सिनेमाघरों और ZEE5 ओटीटी प्लेटफॉर्म पर एक साथ रिलीज होगी।

BTS तस्वीरों से शुरू हुआ विवाद

दिलजीत ने कुछ समय पहले इंस्टाग्राम पर फिल्म के बिहाइंड-द-सीन्स (BTS) फोटोज़ शेयर किए, जिनमें नीरू बाजवा के साथ उनकी केमिस्ट्री दिख रही थी। लेकिन फैंस की नजर इन तस्वीरों में एक अनजान महिला पर पड़ी, जिसे कई यूज़र्स ने हानिया आमिर बताया।

कई तस्वीरों में एक लड़की छोटी कट बालों और चेहरे के फीचर्स के आधार पर हानिया जैसी दिखाई दी। एक अन्य फोटो में ब्लैक साड़ी में दिलजीत के साथ खड़ी महिला को भी फैंस ने हानिया बताया।

इससे सवाल उठ खड़ा हुआ कि क्या हानिया आमिर अब भी फिल्म का हिस्सा हैं?

पहले हटाने की खबर, अब वापसी की अटकलें

अप्रैल 2025 में जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत-पाकिस्तान के संबंधों में तनाव गहरा गया। हमले में कई नागरिकों की जान गई थी, जिसके बाद पाकिस्तानी कलाकारों पर प्रतिबंध की मांग उठने लगी।

तभी खबर आई कि हानिया आमिर को फिल्म से निकाल दिया गया है और उनके सीन फिर से शूट किए जा रहे हैं। मगर अब वायरल BTS फोटोज ने इस दावे पर सवाल खड़ा कर दिया है।

कुछ लोगों का मानना है कि ये तस्वीरें शूटिंग के पहले की हैं, तो कुछ का दावा है कि हानिया अब भी फिल्म में बनी हुई हैं।

राजनीतिक संगठन और फिल्म यूनियनों की कड़ी प्रतिक्रिया

महाराष्ट्र में बीजेपी चित्रपट कामगार आघाड़ी संघ ने फिल्म पर बैन की मांग करते हुए कहा कि “पाकिस्तान के कलाकारों को फिल्मों में लेना देश के जवानों और उनके बलिदान का अपमान है।”

उनके अनुसार, फिल्म में हानिया आमिर के साथ-साथ नासिर चिन्योटी, डैनियल खावर और सलीम अलबेला जैसे अन्य पाकिस्तानी कलाकार भी शामिल हैं।

इसके साथ ही FWICE (फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सिने एम्प्लॉइज) ने भी पाकिस्तानी कलाकारों पर संपूर्ण प्रतिबंध की मांग की है।

सोशल मीडिया पर भी घमासान

ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स पर भी लोगों की राय बंटी हुई है। एक वर्ग का कहना है कि “कला को राजनीति से दूर रखना चाहिए,” तो दूसरा पक्ष इसे राष्ट्रीय भावना के खिलाफ बता रहा है।

कई यूज़र्स ने सीधे दिलजीत दोसांझ से सवाल पूछा है कि “आखिर सच क्या है? हानिया फिल्म में हैं या नहीं?”

दिलजीत और हानिया का पुराना कनेक्शन

दिलजीत और हानिया की नज़दीकियों की खबरें पहली बार अक्टूबर 2024 में तब सामने आईं, जब हानिया लंदन में दिलजीत के कॉन्सर्ट में स्टेज पर नजर आई थीं। दिलजीत ने उनके लिए अपना हिट गाना “Lover” गाया था, जिससे दोनों के बीच भविष्य में किसी फिल्मी प्रोजेक्ट को लेकर अटकलें तेज हो गई थीं।

क्या फिल्म से हटाए जाएंगे हानिया के सीन?

सूत्रों की मानें तो फिल्म की शूटिंग पहले ही पूरी हो चुकी थी, इसलिए हानिया के सीन फिल्म में रह सकते हैं। हालांकि मेकर्स की ओर से अब तक कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है।

दिलजीत ने BTS फोटोज़ पर हानिया को लेकर पूछे गए सवालों का सीधा जवाब नहीं दिया। एक इंस्टाग्राम स्टोरी में उन्होंने सिर्फ यह साफ किया कि उनकी टी-शर्ट पर दिख रही महिला मिशेल योह हैं, हानिया नहीं।

क्या रिलीज पर संकट मंडरा रहा है?

फिलहाल फिल्म का भविष्य सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन (CBFC) के फैसले पर टिका है। अगर बोर्ड पाकिस्तानी कलाकारों की उपस्थिति को लेकर सख्ती दिखाता है, तो फिल्म की रिलीज टल सकती है या मेकर्स को दोबारा शूटिंग करनी पड़ सकती है।

दिलजीत की एक और फिल्म ‘पंजाब 95’ भी सेंसर बोर्ड की काटछांट की मांगों के चलते पहले से ही अटकी हुई है। ऐसे में ‘सरदार जी 3’ विवाद उनके लिए दोहरी चुनौती बन सकता है।

Tags