क्या दीपिका इस बार करेंगी कंगना पर पलटवार?

 Controversy Queen Kangana Ranaut Again Take A Jibe At Deepika Padukone | Do You Think Deepika Will Reply On This?
 
 
 Controversy Queen Kangana Ranaut Again Take A Jibe At Deepika Padukone | Do You Think Deepika Will Reply On This?
बॉलीवुड की कंट्रोवर्शियल क्वीन कंगना रनौत हैं तो वैसे हिमाचल प्रदेश की मंडी लोकसभा सीट से सांसद... लेकिन बॉलीवुडिया बैकग्राउंड होने की वजह से उनकी ये नेता वाली पहचान कहीं छिप सी जाती है... लोग उन्हें उनकी फिल्मों और उनके बयानों की वजह से ही जानते हैं... इन दिनों उनकी फिल्म इमरजेंसी के खूब चर्चे हैं... लोग भले ही इसे प्रोपेगेंडा मूवी साबित करने में जुटे हुए हैं... लेकिन एक बात मानना पड़ेगा कि उनकी एक्टिंग इस फिल्म में लाजवाब है... बयानों के लिए तो नहीं पता, लेकिन एक्टिंग के लिए वो 10 Out Of 10 ही डिज़र्व करती हैं... 

जी हां, कंगना रनौत ने अपनी परफॉर्मेंस और डायरेक्शन के दम पर इसे बेहद खास बनाया है... मानना होगा कि फिल्म की कहानी, डायरेक्शन, एक्टर्स की परफॉर्मेंस ऑडियंस को अंदर तक झकझोर देती है... ये फिल्म मस्ट वॉच है क्योंकि इसमें राजनीति से लेकर इतिहास में छुपे सच की कहानी है...

खैर, अभी हम कंगना की इस मूवी की चर्चा के लिए नहीं आए हैं... हम तो दरअसल उनके एक हालिया ताज़े बयान को लेकर आपके सामने पेश हुए हैं... आप ये जानते तो हैं न कि उनके बयान कितने ज़्यादा कंट्रोवर्शियल होते हैं, तो अब एक बार फिर बोलते बोलते कुछ ऐसा बोल गईं जो एक बड़ी कंट्रोवर्सी खड़ी कर सकता है... उन्होंने जो कहना था वो तो उन्होंने कह दिया, अब सब कुछ डिपेंड करता है सामने वाले शख्स पर... कि वो कंगना के बयान पर किस तरह से रिएक्ट करता है...

और ये सामने वाली शख़्सियत कोई और नहीं बल्कि बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण हैं... जी हां, कंगना ने एक बार फिर दीपिका पादुकोण को आड़े हाथों लेने की कोशिश की है... क्या है ये पूरा मामला, चलिए आपको डिटेल में बताते हैं...

एक सोशल मीडिया एक्टिविस्ट हैं, उनका नाम है अजीत भारती... जो लोग ट्रेंड में होते हैं, ये उनको अपने पॉडकास्ट में इनवाइट करते हैं और उनसे सवालात करते हैं... कंगना भी इनके पॉडकास्ट शो में पहुंची... पूरी गर्मजोशी के साथ सवालों के जवाब दिए... लेकिन अपनी आदत से मजबूर कंगना बोलते बोलते फिर पूरी बॉलीवुड गैंग के खिलाफ बोलने लगीं... 

दरअसल, बातचीत के दौरान कंगना बोलीं- अगर आप टॉप के 5 डायरेक्टर्स को देखें, तो उनकी फिल्मों में महिलाओं की भूमिकाएं कैसी है? उन्हें मुश्किल से पांच मिनट मिलते हैं... वैसे कंगना ने जिन पांच डायरेक्टर्स का जिक्र किया, उनमें से सबसे अहम थे संजय लीला भंसाली... जी हां, कंगना ने संजय लीला भंसाली का नाम लिए बिना इशारों-इशारों में कहा कि एक और एग्जाम्पल इस बड़े डायरेक्टर का है... उन्होंने हीरामंडी, बाजीराव मस्तानी जैसी वेश्याओं की एक पूरी दुनिया बनाई हुई है... कंगना ने अपनी बात को सपोर्ट करने के लिए ये भी कहा कि मेरा मतलब सेक्स वर्कर्स को नीचा दिखाना नहीं है, क्योंकि मैंने भी 'रज्जो' में एक सेक्स वर्कर का किरदार निभाया है...

खैर, पॉडकास्ट शो में कंगना ने खुलासा किया कि उन्होंने 'पद्मावत' में रानी पद्मावती की भूमिका निभाने के लिए भंसाली का ऑफर ठुकरा दिया था, क्योंकि उन्हें ये भूमिका बिना किसी वजूद की लगी... कंगना ने कहा कि मुझे पद्मावती भी ऑफर की गई थी... मैंने उनसे पूछा कि अगर मुझे फिल्म की स्क्रिप्ट मिल जाए तो बहुत अच्छा रहेगा... तो उन्होंने कहा कि मैं अपनी स्क्रिप्ट कभी नहीं देता... बस ये एक बात कंगना को सूईं की तरह चुभ गई और उन्होंने पहली फुर्सत में पद्मावत मूवी करने से साफ इनकार कर दिया...

खैर, दीपिका पादुकोण पर उन्होंने कहा कि पद्मावत देखने के बाद मुझे ये एहसास हुआ कि दीपिका पादुकोण ने पूरी मूवी में तैयार होने के अलावा और कोई काम नहीं किया है... और ये देखने के बाद मुझे अपना फैसला अच्छा लगा कि मैंने पद्मावत को रिजेक्ट कर दिया था... 

खैर, एक तरह से देखा जाए तो कंगना रनौत ने पद्मावत में दीपिका पादुकोण के रोल का सीधे तौर पर मज़ाक बनाया है... वैसे दीपिका और कंगना के वर्क फ्रंट की बात करें तो कंगना में जहां साल 2006 में बॉलीवुड में डेब्यू किया था, तो दीपिका ने साल 2007 में शाहरुख खान के साथ बॉलीवुड में अपने फ़िल्मी करियर की शुरुआत की थी... बात करें अगर सक्सेस की तो जो मुकाम बॉलीवुड में दीपिका पादुकोण का है, वही मुकाम कंगना रनौत का भी है... बल्कि कंगना का थोड़ा ज़्यादा ही होगा... क्योंकि दीपिका पादुकोण अक्सर बड़े एक्टर के साथ ही नज़र आती हैं, लेकिन कंगना वन मैन आर्मी हैं, सिर्फ अपने दम पर उन्होंने बॉलीवुड को कई हिट फिल्में दीं हैं...

हालांकि, अभी बात इसकी नहीं है कि कौन कितना किससे आगे है... बात यहां अभी है कंगना के उस तंज़ की जो उन्होंने दीपिका पर मढ़ा है... अब दीपिका पादुकोण की तरफ से इस पर कोई रिएक्शन आता है या नहीं, ये देखना बेहद दिलचस्प होने वाला है... और अगर दीपिका पादुकोण की तरफ से कोई रिप्लाई आया, तो तैयार हो जाइए बॉलीवुड की नई कैट फाइट के लिए, और आप इस कैट फाइट में दीपिका या कंगना किसका साथ देंगे

Tags