Powered by myUpchar

युग्मन कार्यक्रम के तहत परिषदीय विद्यालय के बच्चों ने किया भ्रमण

Children of council school visited under the pairing program
 
Children of council school visited under the pairing program
बलरामपुर। पीएम श्री कंपोजिट विद्यालय देवरिया मुबारकपुर के छात्रों ने प्रधानाध्यापिका अनवर जहां के नेतृत्व में एमएलके महाविद्यालय में भ्रमण किया। देवरिया मुबारकपुर विद्यालय के सीनियर वर्ग के छात्रों ने एमएलके महाविद्यालय का भ्रमण किया।

Children of council school visited under the pairing program


इस दौरान उन्होंने महाविद्यालय के शैक्षिक माहौल का समझने के लिए विभागों का दौरा किया। भ्रमण कार्यक्रम के दौरान छात्रों ने पूरे कैंपस का भ्रमण करते हुए खेल मैदान, लाइब्रेरी, आर्डीटोरियम, एनसीसी विभाग का भी भ्रमण कर जानकारी ली। इस दौरान सहायक अध्यापक सुबोध मिश्र मौजूद रहे।

Children of council school visited under the pairing program
महाविद्यालय में भ्रमण पर पहुंचे छात्रों ने विभिन्न प्रकार की वनस्पतियों का अध्ययन किया। वनस्पति विज्ञान विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ राजीव रंजन श्रीवास्तव ने छात्रों को वनस्पतियों की जानकारी देते हुए उनके वैज्ञानिक नाम भी बताए।

Children of council school visited under the pairing program

छात्रों ने महाविद्यालय में जंतु विज्ञान तथा वनस्पति विज्ञान के प्रैक्टिकल लैब में जा कर उच्च शिक्षा के बारे में जानकारी ली। महाविद्यालय के शिक्षकों ने छात्रों को प्रैक्टिकल में उपयोग होने वाले सामग्री तथा जंतु विज्ञान और वनस्पति विज्ञान के प्रैक्टिकल में क्या अंतर होता है, उसकी विस्तृत जानकारी दी।

Children of council school visited under the pairing program
महाविद्यालय में छात्रों ने बीसीए विभाग में भ्रमण किया। जहां उन्होंने कंप्यूटर शिक्षा की जानकारी ली। जहां शिक्षकों ने छात्र छात्राओं को कंप्यूटर के पार्ट्स और उपयोग की जानकारी दी। महाविद्यालय में भ्रमण के दौरान छात्रों ने स्टेट बलरामपुर की शान रही चाँद मूरत हाथी के कंकाल को देखा। इतने बड़े हाथी के कंकाल को देख कर बच्चे अचंभित हो उठे।

Children of council school visited under the pairing program

Tags