ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार दंपति की मौत
Bike riding couple dies after being hit by truck
May 20, 2024, 06:57 IST
हरदोई(अंबरीष कुमार सक्सेना) हरदोई शाहजहाँपुर मार्ग के मौलागंज बस स्टैंड पर गैस सिलेंडर लदे हुए एक तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार दंपति को रौंद डाला।जिससे बाइक सवार पत्नी की मौके पर मौत हो गई जबकि पति ने सी एच सी में दम तोड़ दिया।
पुलिस उपाधीक्षक अनुज मिश्र के अनुसार रविवार को अपराह्न करीब 1:30 बजे समीपवर्ती लखीमपुर जनपद के मोहम्मदी थाना क्षेत्र के रंदौली गांव निवासी राजेंद्र प्रसाद 55 वर्ष पुत्र बनवारी लाल अपनी पत्नी रामवती 50 वर्ष को लेकर बाइक से अपने रिश्तेदारी में कहीं जा रहे थे। वह जैसे ही मौलागंज बस स्टैंड पर अवध रेस्टोरेंट के सामने पहुंचे। पीछे से आ रहे एक तेज रफ्तार गैस सिलेंडर लदे ट्रक ने उन्हें रौंद डाला।
जिससे रामवती की मौके पर ही मौत हो गई जबकि राजेंद्र प्रसाद गंभीर रूप से जख्मी हो गया। तत्काल कोतवाली पुलिस ने 108 एंबुलेंस के माध्यम से घायल राजेंद्र को सीएचसी पहुंचवाया जहां राजेंद्र ने दम तोड़ दिया। मृतक के परिजनों को सूचना दी गई है। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।कोतवाली शाहाबाद पुलिस ने ट्रक को कब्जे में लेकर आवश्यक कार्यवाही शुरू कर दी है।
जिससे रामवती की मौके पर ही मौत हो गई जबकि राजेंद्र प्रसाद गंभीर रूप से जख्मी हो गया। तत्काल कोतवाली पुलिस ने 108 एंबुलेंस के माध्यम से घायल राजेंद्र को सीएचसी पहुंचवाया जहां राजेंद्र ने दम तोड़ दिया। मृतक के परिजनों को सूचना दी गई है। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।कोतवाली शाहाबाद पुलिस ने ट्रक को कब्जे में लेकर आवश्यक कार्यवाही शुरू कर दी है।