डॉ राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान में कोर्स इन एथिक्स सत्र का आयोजन किया गया
 

Course in Ethics session organized at Dr. Ram Manohar Lohia Institute of Medical Sciences
Course in Ethics session organized at Dr. Ram Manohar Lohia Institute of Medical Sciences
उत्तर प्रदेश डेस्क लखनऊ ( आर एल पाण्डेय )। पीजीएमईआर 2023 से प्राप्त शासनादेश के दृष्टिगत डॉ राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान में कोर्स इन एथिक्स सत्र का आयोजन किया गया। सत्र की शुरुआत प्रो.(डॉ) सी. एम.सिंह के आशीर्वचन से हुई। जिसमें  उन्होंने पी जी फाउंडेशन कोर्स के अंतर्गत आयोजित सत्र के महत्व पर प्रकाश डाला।


उन्होंने बताया कि आज का यह सत्र छात्रों को एक बुनियादी चिकित्सा विज्ञान, नैतिकता, अनुसंधान पद्याधती और संचार कौशल में एक मजबूत आधार प्रदान करेगा। यह सत्र छात्रों की चुनी हुई विशेषज्ञता में सफलता प्राप्त करने में सहायक होगा।उन्होंने विद्यार्थी जीवन में अनुशासन के महत्व पर बल दिया। उन्होंने मरीजों के दर्द, तकलीफ को खुद की दर्द तकलीफ समझ कर इलाज करने पर भी बल दिया।

आगे उन्होंने मरीजों से भली भांति, संयम के साथ संवाद किए जाने हेतु कहा। साथ ही मरीजों के चिकत्सिया दस्तावेजीकरण पर भी जोर दिया।सत्र में ओपीडी,वार्ड, आईसीयू राउंड शिष्टाचार, ब्रेकिंग बाद न्यूज, अत्यंत गंभीर बीमारी के मरीज की काउंसलिंग किस प्रकार की जाए, वार्ड में हुई मृत्यु , चिकित्सीय नैतिकता,चिकित्सीय पद्याथी में गोपनीयता, इत्यादि विषयों पर संस्थान के संकाय सदस्यों द्वारा छात्रों को लेक्चर दिया गया।सत्र के दौरान संस्थान के डीन, प्रो0 प्रद्युम्न सिंह,  सीoएमoएस, प्रो.अजय कुमार सिंह, पीoजी सेल सब डीन डाo मनीष कुमार सिंह, इत्यादि उपस्थित रहे।

Share this story