क्राइम टीम डी०सी०पी० पूर्वी व थाना चिनहट पुलिस टीम द्वारा चोरी करने वाले 01 नफर शातिर अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया 

One notorious thief was arrested by the Crime Team DCP East and Chinhat Police Station.
One notorious thief was arrested by the Crime Team DCP East and Chinhat Police Station.
उत्तर प्रदेश डेस्क लखनऊ(आर एल पाण्डेय)। चिनहट पुलिस द्वारा चोरी की घटना का अनावरण करते हुए 01 शातिर 1. वीरपाल उर्फ धीरू पुत्र सन्तराम निवासी ग्राम राठ थाना राठ जनपद हमीरपुर उम्र करीब 22 वर्ष को गिरफ्तार कर घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल स्पलेन्डर नं0 UP91V0781 व चोरी किये गये सामान एक अदद हार पीली धातु, 03 जोड़ी झुमकी पीली धातु, 02 जोड़ा सुई धागा (कान के टाप्स) पीली धातु, 01 जोड़ा कान का टाप्स पीली धातु, 05 अद्द लॉकेट पीली धातु. 01 अद्द अठन्नी पीली धातु, बरामद गयी।

 
घटना का संक्षिप्त विवरण प्रस्तुत करते हुए डीसीपी ईस्ट शशांक सिंह ने कहा कि दिनांक 10.08.2024 को बादी राजकुमार गुप्ता मुहल्ला ब्रह्मस्थान वार्ड नं0 19 पो०मु० गोलाबाजार थाना गोलाबाजार जनपद गोरखपुर से अज्ञात मोटरसाइकिल सवार दो व्यक्तियों द्वारा बादी से 04 भर का सोने का हार, 01 भर के लगभग झुमका, पहले का सौन अठन्ठी और सोने का कुछ सामान चोरी करने लेने के सम्बन्ध लिखित तहरीर के आधार पर थाना चिनहट पर मु0अ0सं0 373/24 धारा 303 (2) बीएनएस पंजीकृत किया गया था। घटनास्थल के आसपास सीसीटीवी फुटेज चेक की गयी तो दो व्यक्ति स्पलेन्डर प्लस व एक व्यक्ति ई-रिक्शा में वादी के साथ पीछा करता हुआ आया।

जो सीसीटीवी फुटेज के अवलोकन से पहले से ही मटियारी चौराहे पर आपस में बातचीत करते दिखाई दिये। कैमरे की फुटेज व मुखबिर की सूचना के आधार पर अभियुक्त 01- वीरपाल उर्फ धीरू पुत्र सन्तराम निवासी ग्राम राठ थाना राठ जनपद हमीरपुर उम्र करीब 22 वर्ष की गिरफ्तारी की गयी।

अभियुक्त से पूछताछ पर बताया कि मैंने अपने अन्य दो दोस्तो राहुल व रितेश के साथ मिलकर मटियारी चौराहे के पास एक बूढे व्यक्ति को राहुल के द्वारा बातचीत कर जान पहचान बातकर मेरी गाडी पर बैठा दिया था, रितेश मेरी गाडी पर आकर आगे बैठ गया, कुछ दूर चलकर मौका पाकर मैंने बूढे आदमी को अपने बातों में लगाकर उसकी जेब से उपरोक्त सामान को चोरी कर लिया था। अभियुक्त के कब्जे से घटना में प्रयुक्त मोटर साइकिल स्पलेन्डर नं0 UP91V0781 व एक अदद हार पीली धातु, 03 जोड़ी झुमकी पीली धातु, 02 जोड़ा सुई धागा (कान के टाप्स) पीली धातु, 01 जोड़ा कान का टाप्स पीली धातु, 05 अद्द लॉकेट पीली धातु, 01 अद्द अठन्नी पीली धातु बरामद किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध पंजीकृत/अनावरित अभियोग मे विधिक कार्यवाही अमल में लायी जा रही है। अन्य अभियुक्तगणों की गिरफ्तारी हेतु प्रयास किये जा रहे है।

Share this story