इंटीग्रल यूनिवर्सिटी, लखनऊ में सांस्कृतिक, साहित्यिक, तकनीकी और खेल महोत्सव "फिएस्टा 2025" का आयोजन किया गया

Cultural, Literary, Technical and Sports Festival “Fiesta 2025” organized at Integral University, Lucknow
 
Cultural, Literary, Technical and Sports Festival “Fiesta 2025” organized at Integral University, Lucknow

इंटीग्रल यूनिवर्सिटी, लखनऊ में 18 से 20 फरवरी 2025 तक तीन दिनों का सांस्कृतिक, साहित्यिक, तकनीकी और खेल महोत्सव "फिएस्टा 2025" का आयोजन किया गया। इस दौरान इंटीग्रल यूनिवर्सिटी में उत्सव का माहौल रहा। यह आयोजन छात्रों के समग्र विकास को बढ़ावा देने के उद्देश्य से किया गया, जिसमें उन्हें अकादमिक गतिविधियों से आगे बढ़कर अपनी प्रतिभा और टैलेंट दिखाने का मौक़ा मिला। फिएस्टा में न सिर्फ इंटीग्रल यूनिवर्सिटी के छात्रों ने बल्कि लखनऊ की दूसरी यूनिवर्सिटी और कॉलेजों के छात्रों ने भी हिस्सा लिया। इस आयोजन में वाद-विवाद, स्लोगन लेखन, फैशन शो, नुक्कड़ नाटक, रोबोट वॉर, मुशायरा, खेल प्रतियोगिताएं, बैत बाज़ी, सिंगिंग, कव्वाली, नृत्य जैसी कई संगीतमय प्रस्तुतियां शामिल थीं।

Yy

समापन समारोह के मुख्य अतिथि यूपी काउंसिल ऑफ एग्रीकल्चरल रिसर्च के अध्यक्ष कैप्टन विकास सिंह ने इंटीग्रल यूनिवर्सिटी द्वारा छात्रों के बहुमुखी विकास पर दिए जा रहे जोर की सराहना की। उन्होंने कहा कि “इंटीग्रल यूनिवर्सिटी न केवल शैक्षणिक उत्कृष्टता पर बल देता है, बल्कि छात्रों को व्यक्तिगत रूप से भी आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करता है”। 

सम्माननीय चांसलर एवं संस्थापक प्रोफेसर सैयद वसीम अख्तर ने छात्रों को अपनी शुभकामनाएं देते हुए उनकी लगन और प्रतिबद्धता की सराहना की। उन्होंने भारत की समृद्ध सांस्कृतिक और ऐतिहासिक धरोहर को सहेजने और गर्व के साथ अपनाने की ज़रूरत पर बल दिया। उन्होंने सभी को एकता और प्रगति की दिशा में काम करने का संदेश दिया।
समारोह के विशिष्ट अतिथि उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा विभाग के संयुक्त निदेशक डॉ. प्रदीप कुमार सिंह ने युवाओं से अपील की वे बदलाव लाने में अग्रणी भूमिका निभाएं, क्योंकि वे ही भारत के भविष्य के निर्माणकर्ता हैं।
इस मौके पर मैडम चांसलर एवं सह-संस्थापक श्रीमती अज़रा वसीम, माननीय प्रो-चांसलर डॉ. सैयद नदीम अख्तर, माननीय कुलपति प्रो. जावेद मुसर्रत, कार्यकारी निदेशक, इंटीग्रल इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज एंड रिसर्च (IIMSR) श्री सैयद फौजान अख्तर, कार्यकारी निदेशक, निदेशालय अंतरराष्ट्रीय मामले, श्री सैयद अदनान अख्तर, डॉ. निदा फातिमा, निदेशक, इंटीग्रल स्टार्टअप्स फाउंडेशन, सेंटर फॉर इन्क्यूबेशन एंड एंटरप्रेन्योरशिप डेवलपमेंट, रजिस्ट्रार प्रोफेसर. मोहम्मद हारिस सिद्दीकी सहित कई अन्य गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे।
Yyy
समारोह में विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पुरस्कृत किया गया. छात्र कल्याण विभाग के डीन प्रोफेसर एम. ए. खालिद ने इस आयोजन की विस्तृत रिपोर्ट प्रस्तुत करते हुए बताया कि फिएस्टा 2025 ने छात्रों को अपनी प्रतिभा दिखाने का व्यापक अवसर प्रदान किया। कार्यक्रम का संचालन इंशा मिर्ज़ा और कृतार्थ राजन ने किया, जबकि तूबा अलीम ने धन्यवाद ज्ञापन दिया।

Tags