फन उत्सव सेलिब्रेशन में ग्राहकों ने जीते उपहार

Customers won gifts in Fun Utsav celebration
 
Customers won gifts in Fun Utsav celebration
लखनऊ डेस्क (आर एल पाण्डेय)।लखनऊ के वन स्टॉप शॉपिंग डेस्टिनेशन फन रिपब्लिक मॉल जोकि लखनऊ का सबसे प्रतिष्ठित मॉल है। इस फेस्टिव सीजन लखनवाइट्स के लिए लेकर आया है फन उत्सव फेस्टिवल जोकि 12 अक्टूबर से शुरू हो चूका है और 31 अक्टूबर तक चलेगा। जिसमे 12 से 26 अक्टूबर शॉप एंड विन के अंतर्गत तीन हजार या उससे ऊपर की शॉपिंग करने वाले पांच टॉप शॉपर्स विजेताओं को प्रतिदिन तय (अश्योर्ड) गिफ्ट हैंपर मिल रहे हैं। जबकि 27 से 31 अक्टूबर के बीच में खरीदारी करने वाले एक मेगा विजेता को प्रतिदिन एक ग्राम सोने का सिक्का मिलेगा। 

फन रिपब्लिक मॉल में फन उत्सव शुरू होने बाद से अब तक 20 लकी विजेताओं ने गिफ्ट हैंपर अपने  नाम किये हैं  जिसमे स्मार्टवॉच, स्पीकर, ब्लूटूथ बैगपैक इत्यादि   शामिल हैं। पहले दिन मिस नेहा ने -19202 रूपए की शॉपिंग कर टॉप शॉपर का टैग अपने नाम किया, दूसरे दिन मिस गरिमा ने 47322 शॉपिंग कर टॉप शॉपर का टैग अपने नाम किया। यही नहीं ग्राहकों में एक्साइटमेंट इतना बढ़ा गया की अगले शॉपर ने 88803 रूपए की शॉपिंग की। 

फन रिपब्लिक मॉल की मार्केटिंग मैनेजर प्रीति पांडे ने बताया कि फन उत्सव फेस्टिवल लखनवाइट्स की दीवाली का मजा दोगुना कर रहा है जिस तरह का का ग्राहकों में खरीदारी के लिए जोश दिख रहा है,  उससे  यह अंदाजा लगाया जा सकता है की ग्राहकों को फन उत्सव कितना पसंद आ रहा है।27 से 31 अक्टूबर के बीच में खरीदारी करने वाले एक मेगा विजेता को प्रतिदिन एक ग्राम सोने का सिक्का मिले

Tags