एस.एम.एस. लखनऊ में सी.एक्स.ओ. कॉन्क्लेव का आयोजन
लखनऊ डेस्क (आर एल पाण्डेय)। स्कूल ऑफ मैनेजमेंट साईसेज लखनऊ में सी.एक्स.ओ. कॉन्क्लेव का आयोजन किया गया। डॉ. चंद्र मौली द्विवेदी, ग्रुप सीएचआरओ तथा निदेशक जीविका हेल्थकेयर प्राइवेट लिमिटेड कार्यक्रम के मॉडरेटर रहे। रावेंद्र मिश्रा प्रेसिडेंट-एच.आर. गरवारे टेक्निकल फाइबर्स लिमिटेड श्री आदित्य सरीन हेड-कॉर्पोरेट तथा बिजनेस एच.आर. टाटा पावर स्वाति डोगरा हेड ऑफ एच.आर. साउथ एशिया ओम्या ग्रुप तथा प्रमोद कुमार त्रिपाठी महाप्रबंधक-मानव संसाधन बजाज एनर्जी लिमिटेड इस सम्मेलन में प्रमुख वक्ता रहेे। सम्मेलन में औद्योगिक जगत के विशेषज्ञों एसएमएस लखनऊ के प्रतिष्ठित एल्यूमिनाई विभागाध्यक्ष शैक्षणिक और गैर-शैक्षणिक कर्मचारियों के साथ-साथ छात्रों सहित लगभग 500 प्रोफेशनलस ने भाग लिया।
कॉन्क्लेव की शुरुआत पारंपरिक रूप से दीप प्रज्ज्वलन के साथ सरस्वती वंदना और राष्ट्रीय गीत के साथ हुई। एसएमएस लखनऊ के निदेशक डॉ. आशीष भटनागर ने स्वागत सम्बोधन प्रस्तुत किया। कार्यक्रम में आयोजित शेपिंग फ्यूचर लीडर्स: इन्नोवेशन इन्क्ल्यूसिविटी एण्ड इंटीग्रिटी विषयक विशेष चर्चा की अध्यक्षता डॉ. चन्द्रमौली द्विवेद्वी द्वारा की गयी। अपने शुरूआती उद्बोधन में डॉ. द्विवेदी ने स्टार्टअप इकोसिस्टम द्वारा देश को तेजी से विकसित करने के महत्व पर जोर दिया। उन्होंने यह भी कहा कि नवोन्मेषी दृष्टिकोण ईमानदारी और टीम वर्क फ्यूचर लीडर्स के लिए बुनियादी जरूरत हैं जिस पर सभी को लगातार काम करना चाहिए। रावेंद्र मिश्रा ने कहा कि वर्तमान परिदृश्य में संगठन उत्पादक परिणाम के लिए नई प्रक्रियाओं के नवाचार पर लगातार काम कर रहे हैं इसलिए नवीन दृष्टिकोण नए के साथ-साथ मौजूदा संगठन के लिए भी महत्वपूर्ण है। आदित्य सरीन ने कहा कि कार्य टीम और संगठन के प्रति ईमानदारी भावी प्रोफेशनल बनने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है इसलिए प्रत्येक छात्र को इन क्षमताओं को विकसित करना चाहिए। स्वाति डोगरा ने नेतृत्व की समावेशिता पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि नेतृत्व का मतलब सिर्फ व्यवसायिक नतीजे हासिल करना नहीं है बल्कि प्रमाणिकता और उद्देश्य के साथ बदलाव को प्रेरित करना है। उन्होंने आगे कहा कि ईमानदारी के बिना नेतृत्व बिना नींव के घर के समान है। प्रमोद कुमार त्रिपाठी ने भावी प्रोफेशनल्स को तैयार करने हेतु प्रेरक विचार एवं उनमें नैतिक सत्यनिष्ठा की आवश्यकता पर बल दिया।
एसएमएस लखनऊ के सचिव एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी शरद सिंह ने सभी अतिथियों और एसएमएस लखनऊ के विशिष्ट पूर्व छात्रों को स्मृति चिन्ह और शॉल देकर सम्मानित किया। शरद सिंह ने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि एसएमएस लखनऊ एसएमएस इन्टरप्रिनोरल एवं इनक्यूबेशन सेंटर के माध्यम से नवीन स्टार्टअप कौशल को छात्रों द्वारा आत्मसात करवाने एवं उनको फ्यूचर प्रोफेशनल्स में बदलने के लिए प्रतिबद्ध है।
कार्यक्रम के दौरान महानिदेशक (तकनीकी) एसएमएस लखनऊ प्रोफेसर (डॉ.) भरत राज सिंह डॉ. जगदीश सिंह निदेशक (प्रशासन) एसोसिएट निदेशक डॉ. धर्मेंद्र सिंह मुख्य महाप्रबंधक (कॉर्पोरेट रिलेशन्स) सुरेंद्र श्रीवास्तव डीन (इंजीनियरिंग) डॉ. हेमंत कुमार सिंह, डीन (एस.डब्ल्यू) डॉ. पी.के. सिंह सभी संकाय सदस्य और कर्मचारी उपस्थित रहे। प्रोफेसर (डॉ.) ओम प्रकाश ने सभी अतिथियों को धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम का समापन, राष्ट्रगान के साथ सम्पन्न हुआ।