सेंट जोसेफ के प्रांगण में पापा लोगों ने की भरपूर म
The Papas prayed in large numbers in the courtyard of St. Joseph.
Sat, 6 Jul 2024
उत्तर प्रदेश डेस्क लखनऊ(आर एल पाण्डेय )। सेंट जोसेफ कॉलेज, रुचि खंड ने शनिवार, 6 जुलाई, 2024 को फादर्स डे मनाया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि संस्था के प्रबंध निदेशक श्री अनिल अग्रवाल थे। बच्चों ने पिता से नाम तेरा, एवं पापा कहते हैं बड़ा नाम करेगा गीत पर नृत्य प्रस्तुत किया। बच्चों के द्वारा दी गई प्रस्तुति ने उपस्थित अभिभावकों के दिलों को गहराई से छू लिया।
पापा लोगों के द्वारा किया गया 'रैंप वॉक' वातावरण को मस्ती भरा कर दिया फादर सुपरस्टार का खिताब सचिन गुप्ता, आईकॉनिक पापा पंकज कुमार सिंह एवं वेल ड्रेस पापा का अवार्ड कौशलेंद्र शुक्ला को दिया गया।
पापा लोगों ने गुब्बारे फोड़ने वाले गेम में और मोनो एक्टिंग में अपनी कला का प्रदर्शन किया और सुरीले गीत गाकर सभी को मंत्र मुक्त कर दिया।
