दैनिक जागरण पत्रकार की हत्या बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण घटना:विनोद माहेश्वरी

Murder of Dainik Jagran journalist is a very unfortunate incident: Vinod Maheshwari
 
Murder of Dainik Jagran journalist is a very unfortunate incident: Vinod Maheshwari
लखनऊ डेस्क (आर एल पाण्डेय)। पत्रकारों  पर इस तरह की घटनाओं को तुरंत   रोका जाना चाहिए और उच्स्तरीय जांच होनी चाहिए, उच्चाधिकारियों से  इस  विषय में बात की जाए. वरिष्ठ समाजसेवी एवं व्यापारी नेता विनोद माहेश्वरी ने कहा कि निन्दनीय घटना है।
माहेश्वरी समाज लखनऊ सीतापुर जिले में दैनिक जागरण के पत्रकार राघवेन्द्र बाजपेई जी की हत्या की घोर निन्दा करती है। यह बहुत दु:खद और चिन्ता का विषय है, वर्तमान सामाजिक परिवेश में पत्रकारिता जगत से जुड़े लोग स्वयं को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी इस मामले को गम्भीरता से लेकर, घटना की उच्चस्तरीय जाँच का निर्देश दें और पीड़ित परिवार को भरण-पोषण हेतु आर्थिक सहायता दे।  नैमिष के समाज के सम्मेलन में अपनी अग्रणी भूमिका निभाई थी।

Tags