हिंदी महोत्सव का दूसरा दिन : जूनियर व सीनियर वर्गों में हिंदी सुलेख और हिंदी भाषण प्रतियोगिता का हुआ आयोजन 

Second day of Hindi Mahotsav: Hindi calligraphy and Hindi speech competitions were organized in junior and senior categories
Second day of Hindi Mahotsav: Hindi calligraphy and Hindi speech competitions were organized in junior and senior categories

हरदोई(अम्बरीष कुमार सक्सेना)  जनपद की प्राचीनतम साहित्यिक एवं सांस्कृतिक संस्था श्री सरस्वती सदन के तीन दिवसीय हिंदी महोत्सव के अंतर्गत द्वितीय दिन सदन सभागार में हिंदी प्रेमियों का मेला जैसा दिखाई दिया। जूनियर व सीनियर वर्गों में हिंदी सुलेख और हिंदी भाषण प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। दो दिनों में सम्पन्न विभिन्न प्रतियोगिताओं में कुल 380 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया।

कल रविवार को फिल्म निर्माता, सेंसर बोर्ड के पूर्व सदस्य और मीडिया विश्लेषक खालिद हाशमी विजेता बच्चों को पुरस्कार देंगे और ‘ए.आई. तकनीक व हिंदी’ विषय पर अपना सारगर्भित व्याख्यान प्रस्तुत करेंगे। कार्यक्रम के दूसरे दिन दो वर्गों में सुलेख प्रतियोगिता का आयोजन सरिता अग्रवाल और अभिषेक अग्निहोत्री के संयोजन में हुआ जिसमें निर्णायक के रूप में देवेश चंद्र पाडेय व नीलम अग्रवाल ने बच्चों के सुलेख पर अपना निर्णय देते हुए कनिष्ठ वर्ग में अनन्या वर्मा प्रथम, साक्षी पाल द्वितीय व आराध्या को तृतीय स्थान दिया। यह तीनों जय विद्या विद्यालय की छात्राएं हैं।

इसके अलावा क्रीसेंट एकेडमी के प्रत्यूष और सरस्वती शिशु मंदिर के वरदान को सांत्वना पुरस्कार प्रदान किया गया। वरिष्ठ वर्ग में सरस्वती विद्या मंदिर के आतिथेय को प्रथम, सेंट जेम्स की करीमा नूर को द्वितीय तथा वेणी माधव की हिमांशी को तृतीय स्थान मिला। रणवीर और कृतिका को सान्त्वना पुरस्कार दिया गया। हिंदी वाद प्रतियोगिता डॉ बीएस पांडेय के संयोजन में दो वर्गों में संपन्न हुई। इस प्रतियोगिता की विशेष बात यह रही कि हिन्दी माध्यम की तुलना में अग्रेजी माध्यम विद्यालयों के छात्रों की संख्या अधिक रही। कनिष्ठ वर्ग में आज्ञा प्रथम, अर्पित द्वितीय तथा वेदांत तृतीय रहे। वरिष्ठ वर्ग में निशा प्रथम, तृषा द्वितीय व वर्षा तृतीय रहीं। यह तीनों छात्राएं सीएसएन नेहरू कॉलेज की हैं। वर्षिका को सांत्वना पुरस्कार दिया गया।

दूसरे दिन का शुभारम्भ नई परम्परा स्थापित कर तीन छोटी बालिकाओं साक्षी, कृष्णा और दीपिका द्वारा मां सरस्वती के चित्र के सामने सदन पदाधिकारियों के संरक्षण में दीप प्रज्जवल्लित कर किया गया। वाणी वंदना सदन उपाध्यक्ष श्रवण राही ने की और अतिथियों का स्वागत सदन अध्यक्ष अरुणेश वाजपेयी ने किया। कार्यक्रम का संचालन संदन मंत्री मनीष मिश्र द्वारा किया गया। इस अवसर पर प्रमुख रूप से इंद्रेश्वर नाथ गुप्ता, प्रो अखिलेश वाजपेयी, सुशील कुमार वर्मा व रामबाबू शर्मा उपस्थित रहे।

Share this story