डीडी यूपी के अ.भा. कवि सम्मेलन (सीजन–4) के तीसरे एपिसोड की शानदार रिकॉर्डिंग संपन्न
The grand recording of the third episode of DD UP's All India Kavi Sammelan (Season 4) was completed.
Thu, 4 Dec 2025

आज डीडी यूपी के बहुचर्चित अखिल भारतीय कवि सम्मेलन (सीजन–4) के तीसरे एपिसोड की रिकॉर्डिंग स्टूडियो में सफलता पूर्वक आयोजित की गई। इस विशेष एपिसोड की अध्यक्षता का गौरव मेरे प्रिय कवि विद्रोही गोंडा को प्राप्त हुआ।
कार्यक्रम का संचालन लगातार तीसरी बार लोकप्रिय हास्य–व्यंग्य कवि, पुलिस इंस्पेक्टर धर्मराज उपाध्याय ने संभाला। बहुत कम समय में उपाध्याय जी ने अपनी अद्भुत काव्य प्रतिभा के दम पर इन ऐतिहासिक अ.भा. कवि सम्मेलनों में अपनी एक अलग पहचान स्थापित कर ली है। यह भी विशेष उल्लेखनीय है कि श्री उपाध्याय हाल ही में प्रसिद्ध ददरी मेले के अखिल भारतीय कवि सम्मेलन से लौटे हैं, जिसमें लगभग 25 वर्ष पूर्व मेरी भी उल्लेखनीय भागीदारी रही थी।
इस एपिसोड में मेरे और इंस्पेक्टर धर्मराज उपाध्याय के साथ-साथ कई प्रसिद्ध कवियों और गीतकारों ने अपनी उपस्थिति और रचनाओं से कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई, जिनमें प्रमुख हैं—
ओजस्वी कवि अभय निर्भीक, अकबरपुर
गीतकार योगेश योगी, भदोही
सुप्रसिद्ध कवयित्री सुश्री सरला शर्मा
मां वाग्देवी सरस्वती के दिव्य आशीर्वाद के साथ आप सभी आत्मीय जनों को शुभरात्रि। ईश्वर करें आपका परिवार सुखद तथा मंगलमय रात्रि का अनुभव करे।
यह विशेष कवि सम्मेलन आप 8 दिसंबर, सोमवार को रात 7:30 बजे DD Uttar Pradesh पर देख/सुन सकते हैं।
