Powered by myUpchar

एस0के0डी0 एकेडमी में वाद-विवाद प्रतियोगिता आयोजित

Debate competition organized in SKD Academy
 
Debate competition organized in SKD Academy
लखनऊ डेस्क (आर एल पाण्डेय)।एस0के0डी0 एकेडमी की राजाजीपुरम शाखा में अन्तरशाखा वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन हुआ, जिसमें बच्चों ने विभिन्न विषयों पर अपने रोचक विचार प्रस्तुत किये। एकेडमी की वृन्दावन शाखा, विक्रान्त खण्ड शाखा, आई0एस0सी0 व जूनियर शाखा के साथ राजाजीपुरम यू0पी0बोर्ड के बच्चे भी प्रतिभागी रहे। इस अवसर पर एस0के0डी0 ग्रुप ऑफ एजूकेशन के निदेशक श्री मनीष सिंह ने बच्चों को सम्बोधित किया। उन्होने कहा कि पढ़ाई-लिखाई के साथ अन्य गतिविधियों में शामिल होने से व्यक्तित्व का सही विकास हो पाता है। 

कक्षा 4-5, 6-7 एवं 8-9 के बच्चों के क्रमशः विषय थे- टी0वी0 देखना बच्चों के लिए लाभकारी या हानिकारक, क्या खेलकूद शिक्षा का एक महत्वपूर्ण हिस्सा होना चाहिए, क्या पर्यावरण संरक्षण केवल सरकार की जिम्मेदारी है? कुल 30 बच्चों ने प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया। निर्णायक मंडल में लखनऊ के वरिष्ठ साहित्यकार व विज्ञान शिक्षक  महाराज दीन मिश्र एवं  आलोक दीक्षित उपस्थित रहे।

Tags