दीप्ति गुप्ता ने बाटी-चोखा कूचा चटनी चूरमा लड्डू बनाकर प्रथम स्थान प्राप्त किया
आज के कार्यक्रम में चीफ गेस्ट हिमा बिंदु नायक सेक्रेटरी जनरल रेड क्रॉस, डॉक्टर ममता मिश्रा ,शाइस्ता अंबर चेयर पर्सन ऑल इंडिया मुस्लिम वूमेन पर्सनल लॉ बोर्ड उपस्थित रहे।शेफ अलका सिंह तोमर , शेफ विनीत और शेफ सौरभ ने सभी पार्टिसिपेंट्स के खाने को चखा और विजेता घोषित किया।
शेफ अलका सिंह तोमर , शेफ विनीत ने बताया कि मिलेटस से बाटी चोखा बनाकर दीप्ति गुप्ता बाटी-चोखा कूचा चटनी चूरमा लड्डू बनाकर प्रथम स्थान प्राप्त किया ,रोहित पंजवानी ने पेरी-पेटी पनीर राइस विद् वेज़ीज बनाकर दूसरा स्थान गीता प्रजापति ने वेज मोकिसकन टाकोज डिस बनाकर तीसरा स्थान प्राप्त किया ।व्यापारी नेता अमरनाथ मिश्र ने बताया मिलेटस से बाटी चोखा जो कि चटनी और चोखे के साथ बहुत ही स्वादिष्ट लगा उसमें चूरमा लड्डू चार चाँद लगा रहा था।
इस पूरे प्रोग्राम में क्विज शो का आयोजन भी किया गया जिसमें बहुत सारे प्राइसेज डिस्ट्रीब्यूशन किया। स्पॉन्सर थे बॉम्बे हॉट ,रियलिटी असिस्टेंट एंड सिनर्जी ,मैगी ,लाही मस्टर्ड ऑयल , सीमा सवेरीस, सफल डायग्नोस्टिक सेंटर , सफल क्लीनिक और क्लिनिक एंड वैलनेस सेंटर ,नादिका थे। नमिता जी के द्वारा एक बहुत ही खूबसूरत उनकी खुद की रची हुई कविता उन्होंने सुनाई।