नववर्ष पर लोक निर्माण राज्य मंत्री कुँवर बृजेश सिंह से मिला डिप्लोमा इंजीनियर्स का प्रतिनिधिमंडल

On New Year's Day, a delegation of diploma engineers met with the Minister of State for Public Works, Kunwar Brajesh Singh.
 
On New Year's Day, a delegation of diploma engineers met with the Minister of State for Public Works, Kunwar Brajesh Singh.
लखनऊ | 07 जनवरी, 2026 नववर्ष के आगमन पर डिप्लोमा इंजीनियर्स संघ, लो.नि.वि., उत्तर प्रदेश के एक उच्चस्तरीय प्रतिनिधिमंडल ने आज माननीय राज्य मंत्री (लोक निर्माण विभाग) श्री कुँवर बृजेश सिंह से उनके आवास पर मुलाकात की। प्रतिनिधिमंडल ने मंत्री जी को फूलों का गुलदस्ता भेंट कर नववर्ष की हार्दिक शुभकामनाएँ दीं और विभाग की प्रगति में पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया।

रक्तदान शिविर की स्मृतियों को किया ताज़ा

इस विशेष मुलाकात के दौरान, उत्तर प्रदेश डिप्लोमा इंजीनियर्स महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष इं. एच. एन. मिश्रा ने माननीय मंत्री जी को एक विशेष स्मृति चिन्ह भेंट किया। यह स्मृति चिन्ह 'इंजीनियर्स डे' के अवसर पर संघ द्वारा आयोजित किए गए रक्तदान शिविर की गौरवशाली यादों पर आधारित था। मंत्री जी ने संघ के इस सामाजिक सरोकार और मानवीय प्रयासों की सराहना की।

jiopi0i9j

 प्रतिनिधिमंडल में शामिल प्रमुख पदाधिकारी

मुलाकात का नेतृत्व लो.नि.वि. डिप्लोमा इंजीनियर्स संघ के प्रांतीय अध्यक्ष इं. एन. डी. द्विवेदी ने किया। प्रतिनिधिमंडल में निम्नलिखित वरिष्ठ इंजीनियर और पदाधिकारी उपस्थित रहे:

  • इं. एच. एन. मिश्रा: प्रदेश अध्यक्ष, उ.प्र. डिप्लोमा इंजीनियर्स महासंघ।

  • इं. श्रवण कुमार यादव: प्रांतीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष, डिप्लोमा इंजीनियर्स संघ।

  • इं. राजर्षी त्रिपाठी: क्षेत्रीय अध्यक्ष, महासंघ (लखनऊ मंडल)।

  • इं. अहमद मुबीन: जनपद सचिव, डिप्लोमा इंजीनियर्स संघ, शाहजहाँपुर।

  • इं. सुनील सिंह परिहार: वरिष्ठ पदाधिकारी।

nkbkkjnj

 मंत्री जी ने दी शुभकामनाएँ

माननीय राज्य मंत्री श्री कुँवर बृजेश सिंह जी ने सभी इंजीनियरों का स्वागत किया और उन्हें नववर्ष की बधाई देते हुए कहा कि प्रदेश के बुनियादी ढांचे के निर्माण में डिप्लोमा इंजीनियरों की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है। उन्होंने इंजीनियरों से पूरी निष्ठा और गुणवत्ता के साथ विकास कार्यों को गति देने का आह्वान किया। इस मुलाकात को एक शिष्टाचार भेंट के साथ-साथ शासन और अभियंता वर्ग के बीच बेहतर समन्वय स्थापित करने की दिशा में एक सकारात्मक कदम माना जा रहा है।

Tags