दिल्ली में भव्य गुरुकुल निर्माण की घोषणा: माता भुवनेश्वरी मंदिर के पीछे एक एकड़ भूमि पर होगा निर्माण, राष्ट्रीय युवा वाहिनी करेगी संचालन

Announcement of construction of grand Gurukul in Delhi: It will be constructed on one acre of land behind Mata Bhuvaneshwari temple, Rashtriya Yuva Vahini will operate it
 
Announcement of construction of grand Gurukul in Delhi: It will be constructed on one acre of land behind Mata Bhuvaneshwari temple, Rashtriya Yuva Vahini will operate it

नई दिल्ली, चाणक्यपुरी। देश की सनातन परंपराओं को संजोने और भावी पीढ़ी को संस्कारित शिक्षा प्रदान करने की दिशा में एक ऐतिहासिक कदम उठाया गया है। राष्ट्रीय युवा वाहिनी परिवार द्वारा राजधानी दिल्ली के प्रतिष्ठित माता भुवनेश्वरी मंदिर परिसर (उत्तराखंड भवन, चाणक्यपुरी के पीछे) में भव्य गुरुकुल निर्माण की घोषणा की गई है।

मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष विकास दुबे जी ने राष्ट्रहित में कार्यरत इस संगठन को एक एकड़ भूमि दानस्वरूप प्रदान की, जिस पर यह गुरुकुल आकार लेगा।

इस अवसर पर राष्ट्रीय युवा वाहिनी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री हिंदू देव प्रकाश शुक्ला जी ने जानकारी देते हुए कहा,  “यह गुरुकुल आधुनिक शिक्षा (CBSE पैटर्न) के साथ-साथ संस्कृत, वेद, योग व भारतीय संस्कृति पर आधारित पाठ्यक्रम को समाहित करेगा। हमारा उद्देश्य विद्यार्थियों को भारतीय मूल्यों, धर्म, संस्कार व राष्ट्र सेवा की शिक्षा देना है।”
शुक्ला जी ने यह भी बताया कि राष्ट्रीय युवा वाहिनी देशभर में ऐसे अनेक गुरुकुलों का संचालन कर रही है, जो आधुनिकता और सनातन संस्कृति के समन्वय का आदर्श प्रस्तुत कर रहे हैं।
नवरात्रि के शुभ अवसर पर मंदिर परिसर में नव पूजन और संगठन के नवीन कार्यालय का विधिवत उद्घाटन भी संपन्न हुआ। इस पावन अवसर पर दिल्ली इकाई के प्रमुख पदाधिकारी उपस्थित रहे:
  • दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष एवं प्रभारी – श्री जे.पी. पवार जी
  • दिल्ली मीडिया प्रभारी – श्री रामप्रकाश आर्य जी
  • हरियाणा-दिल्ली मीडिया प्रभारी – श्री रामप्रकाश जी
राष्ट्रीय युवा वाहिनी का उद्देश्य भारत को एक वैदिक सनातन राष्ट्र के रूप में पुनः प्रतिष्ठित करना है, और यह गुरुकुल निर्माण उसी दिशा में एक सशक्त कदम है।

Tags