ग्रीन कॉरीडोर में मानकविहीन रोटरी (चौराहों) पर ओवरब्रिज निर्माण की मांग
Demand for construction of overbridges at substandard rotaries in the green corridor
Thu, 8 Jan 2026
लखनऊ। ग्रेटर लखनऊ जनकल्याण महासमिति के महासचिव श्री विवेक शर्मा ने लखनऊ में निर्माणाधीन ग्रीन कॉरीडोर परियोजना में बनाए गए मानकविहीन रोटरी (चौराहों) पर भविष्य में संभावित यातायात जाम से बचने हेतु ओवरब्रिज निर्माण की मांग की है। इस संबंध में उन्होंने मंडलायुक्त, जिलाधिकारी तथा लखनऊ विकास प्राधिकरण (एलडीए) के उपाध्यक्ष को पत्र भेजकर ध्यान आकृष्ट कराया है।
उन्होंने बताया कि ग्रीन कॉरीडोर का प्रथम चरण आईआईएम से पक्का पुल तक पूर्ण हो चुका है और उस पर यातायात प्रारंभ भी हो गया है, जबकि द्वितीय चरण पक्का पुल से किसान पथ तक निर्माणाधीन है। वर्तमान में समतामूलक चौराहा एवं हनुमान सेतु पर यातायात का दबाव अधिक होने के कारण आए दिन जाम की स्थिति बनी रहती है।
ग्रीन कॉरीडोर के पूर्ण रूप से चालू होने के बाद इन स्थानों पर यातायात की स्थिति और भी गंभीर होने की आशंका है।
श्री शर्मा ने कहा कि हनुमान सेतु क्षेत्र में ग्रीन कॉरीडोर के अंतर्गत बनाया गया रोटरी (चौराहा) मानकों के अनुरूप नहीं है। इस स्थान पर वर्तमान में ही लगातार जाम की समस्या बनी रहती है और ग्रीन कॉरीडोर शुरू होने के बाद यहां अत्यधिक यातायात अवरोध उत्पन्न होना तय है।
ग्रेटर लखनऊ जनकल्याण महासमिति के अध्यक्ष श्री रूप कुमार शर्मा एवं महासचिव श्री विवेक शर्मा ने ग्रीन कॉरीडोर की वर्तमान उपयोगिता पर प्रश्न उठाते हुए मांग की है कि समतामूलक चौराहा एवं हनुमान सेतु जैसे प्रमुख बिंदुओं पर शीघ्र ओवरब्रिज का निर्माण किया जाए, ताकि भविष्य में लखनऊवासियों को गंभीर जाम की समस्या से बचाया जा सके।
