कुर्सी रोड को सिक्स लेन करने की मांग तेज़: विधायक नीरज बोरा ने रक्षा मंत्री को लिखा पत्र
Demand for widening Kursi Road to six lanes intensifies: MLA Neeraj Bora writes letter to Defense Minister.
Sat, 25 Oct 2025

लखनऊ। शहर के महत्वपूर्ण मार्ग कुर्सी रोड (बेहटा से टेढ़ी पुलिया चौराहे तक) को सिक्स लेन (छह लेन) बनाने की मांग ने ज़ोर पकड़ लिया है। इस संबंध में, ग्रेटर लखनऊ जनकल्याण महासमिति के महासचिव विवेक शर्मा ने स्थानीय विधायक नीरज बोरा से मुलाकात की और उन्हें एक औपचारिक पत्र सौंपा

विधायक नीरज बोरा ने इस मुद्दे का संज्ञान लिया और सड़क को सिक्स लेन बनाने की आवश्यकता को देखते हुए तत्काल रक्षा मंत्री को पत्र लिखा। मांग का उद्देश्य: कुर्सी रोड का यह हिस्सा यातायात के भारी दबाव वाला क्षेत्र है। इसे सिक्स लेन करने से क्षेत्र में यातायात सुगम होगा और बढ़ती आबादी तथा शहरीकरण के अनुरूप बुनियादी ढांचे का विकास सुनिश्चित होगा।

गौरतलब है कि ग्रेटर लखनऊ जनकल्याण महासमिति इस मांग को लेकर लगातार प्रयास कर रही है। इससे पूर्व भी महासमिति ने मुख्यमंत्री, रक्षा मंत्री और मण्डलायुक्त को पत्र लिखकर इस महत्वपूर्ण सड़क को सिक्स लेन करने की मांग की थी।
