Powered by myUpchar

राज्यसभा सांसद रामजी लाल सुमन के विरुद्ध कठोर कार्यवाही की मांग

Demand for strict action against Rajya Sabha MP Ramji Lal Suman
 

बलरामपुर। शनिवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा राज्यसभा सांसद रामजी लाल का पुतला फूंका गया। कार्यकर्ताओं ने इस दौरान जमकर नारे बाजी की। वीर विनय चौराहे पर समाजवादी पार्टी के राज्यसभा सांसद रामजी लाल सुमन द्वारा वीर योद्धा राणा सांगा के खिलाफ दिए गए विवादित बयान के विरोध में प्रदर्शन किया। कार्यकर्ताओं ने राज्यसभा सांसद रामजी लाल सुमन के विरुद्ध देशद्रोह का मुकदमा दर्ज करते हुए कठोर कार्यवाही की मांग की।

 कार्यकर्ताओं ने सांसद का पुतला फूंका और गिरफ्तारी की मांग को लेकर जमकर नारेबाजी की।एबीवीपी के प्रांत कार्यकारिणी सदस्य अंबुज भार्गव ने इस दौरान कहा कि राणा सांगा अपनी वीरता और पराक्रम के लिए जाने जाते है। उन पर अभद्र टिप्पणी करना हर भारतीय की भावनाओं को आहत करना है।

Demand for strict action against Rajya Sabha MP Ramji Lal Suman

विद्यार्थी परिषद ऐसे वीर योद्धाओं के विरुद्ध ऐसी टिप्पणियों को बर्दाश्त नहीं करेगी। सह संयोजक जयशंकर मिश्र ने कहा कि महापुरुषों का सम्मान होना चाहिए। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद तब तक आंदोलन करेगी जब तक सांसद रामजी लाल के विरुद्ध कठोर कार्यवाही नहीं होती है। उन्होंने कहा महापुरुष राणा सांगा पर की गई टिप्पणी पर तथाकथित एक पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष द्वारा समर्थन करना, दुर्भाग्यपूर्ण हैआंदोलन में उक्त अवसर पर जिला संगठन मंत्री अनुज सिंह, इकाई अध्यक्ष शिवम दुबे, वीरेंद्र मिश्रा नगर सह मंत्री रोहन तिवारी, आकाश तिवारी, इकाई उपाध्यक्ष अनुपम शुक्ला, अरविंद शुक्ला, आनंद, शुभम, यशु सिंह, बाला, सचिन, रोमी मिश्रा, शिवम शुक्ला, पीयूष पांडेय, उत्कर्ष ओझा,आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहें

Tags