भरत जी के नाम से प्रत्येक प्रदेश में केंद्रीय विश्वविद्यालय स्थापित करने की उठी मांग
 

Demand arose to establish a central university in every state in the name of Bharat ji
Demand arose to establish a central university in every state in the name of Bharat ji
उत्तर प्रदेश डेस्क लखनऊ(आर एल पांडेय)। अटल विश्व बंधुत्वेश्वर मंदिर निर्माण को लेकर पत्रकार वार्ता में अटल बिहारी वाजपेई जी के मानस पुत्र संजीव द्विवेदी ने कहा कि चित्रकूट में मिली हुई पादुकाएं संपूर्ण भारतवर्ष में चित्रकूट पादुका  महोत्सव मनाते हुए
आंतरिक बंधुत्व स्थापित करते हुए समस्त राज्यों की विधानसभा में पादुकाओं को भेंट करते हुए स्थापित करते हुए भरत जी के नाम से प्रत्येक प्रदेश में केंद्रीय विश्वविद्यालय स्थापित करने के लिए निवेदन करते हुए सभी सरकारों से ताकि राम और भरत जैसा बंधुत्व संपूर्ण देश में विश्व मे   शिक्षा की  पताका फहरे,   जो नर सिंह नर वानर अब नर किन्नर के रूप  मे दिखाई दे। ट्रस्ट के सचिव मदन मोहन शर्मा,अखिलेश त्रिवेदी उपाध्यक्ष ,  दिलीप विश्वकर्मा उपस्थित रहे। इस मौक़े पर पत्रकार आर एल पाण्डेय को शाल  ऊढ़ाकर ट्रस्ट के पदाधिकारियों ने  सम्मानित किया।

Share this story