Powered by myUpchar

वनस्पति विज्ञान विभाग में विभागीय बैठक का आयोजन, पाठ्यक्रमों पर हुई विस्तृत चर्चा

Departmental meeting organized in Botany Department, detailed discussion on courses held
 
Uuu
बलरामपुर। जनपद बलरामपुर जिला मुख्यालय स्थित एमएलके महाविद्यालय बलरामपुर के वनस्पति विज्ञान विभाग में गुरुवार को विभागाध्यक्ष डॉ राजीव रंजन की मौजूदगी में एक महत्वपूर्ण विभागीय बैठक आयोजित की गई । बैठक में मॉं पाटेश्वरी विश्वविद्यालय के अनुसार स्नातक एवं स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों के संचालन पर विचार-विमर्श किया गया। बैठक में विभागाध्यक्ष के साथ सभी प्राध्यापकों ने भाग लिया।

बैठक की अध्यक्षता करते हुए विभागाध्यक्ष ने विश्वविद्यालय के नवीनतम दिशा-निर्देशों पर प्रकाश डाला और पाठ्यक्रमों के समायोजन की आवश्यकता पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि छात्र छात्राओं को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने के लिए पाठ्यक्रम को विश्वविद्यालय की शैक्षणिक संरचना के अनुरूप बनाना अत्यंत आवश्यक है । बैठक में उपस्थित प्राध्यापकों ने विभिन्न विषयों पर विस्तार से चर्चा की और पाठ्यक्रम को अधिक व्यावहारिक एवं शोधपरक बनाने के सुझाव दिए।

साथ ही, छात्र-छात्राओं के लिए नए अध्ययन संसाधनों, अनुसंधान अवसरों और उद्योग से जुड़ाव को बढ़ाने के तरीकों पर भी विचार किया गया। बैठक के अंत में यह निर्णय लिया गया कि विश्वविद्यालय के मानकों के अनुरूप पाठ्यक्रम को अद्यतन करने की प्रक्रिया जल्द शुरू की जाएगी और इसके लिए एक समिति का गठन किया जाएगा।

सभी प्राध्यापकों ने इस निर्णय का स्वागत किया और इसे छात्रों के शैक्षणिक विकास के लिए एक महत्वपूर्ण कदम बताया। बैठक में मुख्य रूप से डॉ मो अकमल, डॉ शिव महेन्द्र सिंह, राहुल कुमार, राहुल यादव, श्रवण कुमार, डॉ वीर प्रताप सिंह, विपिन कुमार, सौम्या शुक्ला एंव राशी सिंह मौजूद रहे ।

Tags