उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने किया मर्दानी स्पोर्ट्स राष्ट्रीय प्रतियोगिता 2026 का उद्घाटन
मुख्य अतिथि श्री पाठक ने देशभर से आए विभिन्न राज्यों के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर प्रतियोगिता की औपचारिक शुरुआत की। इस अवसर पर पारंपरिक मर्दानी स्पोर्ट्स का आकर्षक डेमोंस्ट्रेशन प्रस्तुत किया गया, जिसने उपस्थित दर्शकों को रोमांचित कर दिया।

इस राष्ट्रीय प्रतियोगिता में उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र, पंजाब, दिल्ली, हरियाणा, राजस्थान, मध्य प्रदेश, तमिलनाडु, पांडिचेरी और ओडिशा सहित देश के 16 राज्यों से लगभग 350 खिलाड़ी एवं 70 से अधिक अधिकारी प्रतिभाग कर रहे हैं।
मर्दानी स्पोर्ट्स फेडरेशन इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष दिलीप सिंह ने मुख्य अतिथि को पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया, जबकि आयोजन अध्यक्ष भवानी दत्त दीक्षित ने उन्हें शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया।
अपने संबोधन में उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने मर्दानी स्पोर्ट्स को उत्तर प्रदेश में हरसंभव सहयोग देने का आश्वासन देते हुए कहा कि यह खेल युवाओं के शारीरिक, मानसिक एवं सांस्कृतिक विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकता है। प्रतियोगिता के पहले दिन सब-जूनियर एवं जूनियर वर्ग के मुकाबले खेले गए।

राष्ट्रीय अध्यक्ष दिलीप सिंह ने सभी प्रतिभागियों, अतिथियों और आयोजकों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि मर्दानी खेल को शीघ्र ही खेलो इंडिया यूथ गेम्स, यूनिवर्सिटी गेम्स, नेशनल गेम्स एवं स्कूल गेम्स में शामिल कराने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं।
प्रतियोगिता का समापन 11 जनवरी को अपराह्न 3 बजे होगा। कार्यक्रम में संदीप सिंह, विनोद सिंह, बृजमोहन सिंह, संतोष खंडारे, श्रीकृष्ण चौहान, कामेश्वरन, जगदीश प्रसाद सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
