Powered by myUpchar
उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने नारियल फोड़ कर नलकूप तथा 400 केवीए ट्रांसफार्मर का उद्घाटन किया
तदोपरांत उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने नारियल फोड़ कर नलकूप तथा 400 केवीए ट्रांसफार्मर का उद्घाटन किया। इसके बाद सेंट्रल पार्क स्थित नवनिर्मित स्टेज का रिब्बन काट कर उद्घाटन किया गया। अपने संबोधन में बृजेश पाठक ने उत्तर प्रदेश की योगी सरकार के 8 साल की उपलब्धियों को विस्तार से बताया। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में जिस गति से विकास कार्य हो रहे हैं
इससे भारत में हमारे प्रदेश की विकासशील छवि बनी है। उन्होंने कहा कि डबल इंजन की सरकार प्रदेश की जनता के हित में हर संभव विकास के कार्य कर रही है। इस मौके पर समाजसेवी तथा पूर्व पार्षद गिरीश मिश्रा ने बताया कि 70 लाख की लागत से बनने वाला नलकूप के लिए 600 फिट से अधिक की बोरिंग की जाएगी जिससे आसपास के लगभग पचास हजार से अधिक घरों में स्वच्छ पानी मिलेगा।
उन्होंने बताया कि नलकूप की जरूरत को देखते हुए उन्होंने उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री श्री बृजेश पाठक को इससे अवगत कराया तो उन्होंने अपने विधायक नीधि से नलकूप लगाने का आदेश दिया। उन्होंने बताया कि क्षेत्र के लोगों को बिजली की समस्या से निजात दिलाने के लिए 400 केवीए का ट्रांसफार्मर का उद्घाटन भी हमारे क्षेत्र के विधायक तथा प्रदेश के उप मुख्यमंत्री श्री बृजेश पाठक जी के निर्देश पर ही लगाया जा रहा है। अपने स्वागत भाषण में समर विहार वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष तथा समाज सेवी केएस ऐबट ने बताया कि नलकूप तथा ट्रांसफार्मर की क्षेत्रवासियों को नितांत जरूरत थी।
साथ ही समर विहार में स्वतंत्रता दिवस तथा गणतंत्र दिवस में होने वाले रंगारंग कार्यक्रम तथा अन्य कार्यक्रमों के लिए स्टेज भी एक जरूरत थी। श्री एबट ने कालोनी के पास लगने वाली अवैध सब्जी मंडी को यहां से विस्थापित करने की मांग करते हुए उप मुख्यमंत्री बृजेष पाठक को बताया कि किस प्रकार से इस अवैध सब्जी मंडी के कारण यहां आये दिन जाम की समस्या से लोगों को जूझना पड़ता है। इस अवसर पर समर विहार कालोनी के महासचिव आई एस कुलश्रेष्ठ, वरिष्ठ उपाध्यक्ष पीसी श्रीवास्तव, डॉ पुष्पा श्रीवास्तवा, आरपी सिंह, पीसी शर्मा तथा बड़ी संख्या में कालोनी के निवासी उपस्थित रहे।