पुलिस उपायुक्त यातायात, लखनऊ द्वारा टीएसआई अखिलेश कुमार को निलंबित करते हुए उनके विरूद्ध विभागीय जांच के आदेश दिये गये हैं

Deputy Commissioner of Police (Traffic), Lucknow has suspended TSI Akhilesh Kumar and ordered a departmental inquiry against him.
 
उत्तर प्रदेश डेस्क लखनऊ(आर एल पांडेय)। दिनांक 29.07.2024 को रात्रि में टीएसआई अखिलेश कुमार की ड्यूटी किसान पथ पर लखनऊ शहर से चढ़ने वाले रैम्प पर डायवर्जन व्यवस्था हेतु ड्यूटी लगायी गयी थी। ड्यूटी के दौरान भारी वाहनों का डायवर्जन सही से न कराने व भारी वाहनों को न रोकने के कारण लखनऊ-बाराबंकी मार्ग की ओर अधिक मात्रा में भारी वाहनों के संचालन की सूचना प्राप्त हुई
जिसकी जांच करानें पर आरोप प्रथम दृष्टया सत्य पाये गये, टीएसआई द्वारा डायवर्जन ड्यूटी में लापरवाही बरतनें के कारण पैदल चलने वाले कांवड यात्रियों की यात्रा में बाधा एवं गम्भीर दुर्घटना घटित होनें की सम्भावना बन गयी थी। टीएसआई द्वारा यह कृत्य अपनें पदीयकर्तव्यों के विपरीत है तथा गम्भीर लापरवाही का द्योतक है जिसके कारण पुलिस उपायुक्त यातायात, लखनऊ  द्वारा टीएसआई अखिलेश कुमार को निलंबित करते हुए उनके विरूद्ध विभागीय जांच के आदेश दिये गये हैं।

Tags