भारतीय स्टेट बैंक के उप प्रबन्ध निदेशक (मानव संसाधन) एवं सीडीओ का लखनऊ दौरा
Lucknow visit of Deputy Managing Director (Human Resources) and CDO of State Bank of India
Fri, 29 Nov 2024

लखनऊ डेस्क (आर एल पाण्डेय)।भारतीय स्टेट बैंक के उप प्रबन्ध निदेशक (मानव संसाधन) एवं कॉर्पोरेट विकास अधिकारी, श्री बिनोद कुमार मिश्रा ने कॉर्पोरेट सामाजिक दायित्व के अंतर्गत आस्था नव चेतना फ़ाउंडेशन (एनजीओ), लखनऊ को उत्तर प्रदेश के नौ जिलों में कुल 50 सरकारी कॉलेजों में सेनेटरी पैड इन्सिंनरेटर एवं वेंडिग मशीनें स्थापित करने हेतु रु 20.60 लाख का चेक भेंट किया।
उप प्रबन्ध निदेशक श्री बिनोद कुमार मिश्रा जी ने अपने सम्बोधन मे कहा कि यह भेंट भारतीय स्टेट बैंक की ओर से भारत सरकार के बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान में एक विनम्र अंशदान स्वरूप है। इस अवसर पर मुख्य महाप्रबंधक (मानव संसाधन), श्री राजीव कुमार, मुख्य महाप्रबन्धक, लखनऊ मण्डल, श्री शरद स चांडक, महाप्रबंधकगण श्री अनिल कुमार, नेटवर्क-1, श्री एम.एल.वी.एस. प्रकाश, नेटवर्क-2 और श्री कौशलेन्द्र कुमार नेटवर्क-3 के साथ बैंक के अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित रहे।