Government Scheme For Women & Married Men : महिलाओं की इस तगड़े Interest वाली स्कीम का मर्द कैसे पा सकते हैं फायदा?

Detailed Report On Mahila Samman Savings Certificate Scheme | Government Scheme For Women & Married Men
 
 
Government Scheme For Women & Married Men :  महिलाओं की इस तगड़े Interest वाली स्कीम का मर्द कैसे पा सकते हैं फायदा?
आपने गौर किया होगा कि अब लोगों ने बैंकों में इन्वेस्टमेंट करना छोड़ दिया है... इसकी वजह पता है आपको? दरअसल, बैंक में रकम रखने पर अब वैसा ब्याज़ नहीं मिल रहा जो दूसरी स्कीम दे रही हैं... बात अगर की जाएं महिलाओं की तो छोटे शहरों, कस्बों और गांव की ज़्यादातर महिलाएं बेहतर रिटर्न के लिए रकम की एफडी करवाती हैं... हालांकि यहां उनकी रकम पर बहुत ज़्यादा रिटर्न नहीं मिलता है... ऐसे में महिला सम्मान सेविंग्स सर्टिफिकेट नाम की योजना काफी काम आ सकती है... इस योजना में इन्वेस्ट करने पर महिलाओं को कम समय में एफडी से ज्यादा रिटर्न मिल जाता है...

महिला सम्मान सेविंग्स सर्टिफिकेट मोदी सरकारी की योजना है जिस पर फिक्स्ड रिटर्न मिलता है... इसे साल 2023 में लॉन्च किया गया था... पूर्व केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने भी इस स्कीम में अपना अकाउंट खुलवाया था... इस स्कीम के तहत 18 साल से ज़्यादा की कोई भी महिला अपना अकाउंट खुलवा सकती है... अकाउंट किसी भी पोस्ट ऑफिस में खुलवाया जा सकता है... हालांकि कुछ बैंक भी अपने यहां ये अकाउंट खोलने की Facility दे रहे हैं... इनमें बैंक ऑफ बड़ौदा, केनरा बैंक, बैंक ऑफ इंडिया, पंजाब नेशनल बैंक और यूनियन बैंक ऑफ इंडिया शामिल हैं...

चलिए अब आपको बताते हैं इस योजना की खास बातें...

इस योजना पर अभी 7.5% की दर से सालाना फिक्स ब्याज मिल रहा है... हालांकि इसमें ब्याज का Calculation Quarterly बेस पर होता है... फिक्स ब्याज मिलने के चलते इसमें निवेश करने पर शेयर मार्केट जैसा उतार-चढ़ाव का कोई खतरा नहीं है...
इस योजना के तहत कोई भी महिला अकाउंट खुलवा सकती है... अगर महिला की बेटी है तो वो बेटी के नाम से भी अकाउंट खुलवा सकती है... ये योजना 2 साल की है यानी 2 साल बाद अकाउंट मैच्योर हो जाएगा और कुल इन्वेस्ट की हुई रकम ब्याज के साथ वापस मिल जाएगी... इसमें पूरे दो साल के लिए कम से कम 1000 रुपये और और मैक्सिमम 2 लाख रुपये इन्वेस्ट करने होते हैं... अकाउंट खुलने के एक साल बाद टोटल जमा रकम में से 40 फीसदी तक रकम किसी इमरजेंसी में निकाली जा सकती है...

चलिए अब आपको बताते हैं इस स्कीम के ज़रिए आपको कितना फायदा मिल सकता है... देखिए शॉर्ट टर्म के इन्वेस्टमेंट के लिए ये स्कीम काफी फायदेमंद है... इस स्कीम में निवेश करने पर FD से ज्यादा ब्याज मिलता है... हालांकि सीनियर सिटीजंस को FD में निवेश पर इस स्कीम के मुकाबले ज़्यादा फायदा मिल सकता है... लेकिन वो महिलाएं जिनकी उम्र 60 साल से कम है, उनके लिए महिला सम्मान सर्टिफिकेट योजना में निवेश करना काफी फायदेमंद है... अगर कोई महिला इस योजना में 2 लाख रुपये निवेश करती है तो दो साल बाद उसे 32,044 रुपये का ब्याज मिलेगा और निवेश की गई कुल रकम 2,32,044 रुपये हो जाएगी... 

वैसे कुछ लोग सोच रहे होंगे कि इतनी फायदेमंद स्कीम सिर्फ महिलाओं के लिए ही क्यों है... तो आप परेशान ना हों, आप जानते ही हैं कि हम इंडिया में रहते हैं, और हर चीज़ का जुगाड़ होता है... तो अगर आप भी महिला सम्मान सेविंग सर्टिफिकेट स्कीम का फायदा उठाना चाहते हैं और अभी आपकी शादी नहीं हुई है तो आप अपनी मां के नाम से भी महिला सम्मान सेविंग्स सर्टिफिकेट योजना में इन्वेस्टमेंट कर सकते हैं... इतना ही नहीं, अगर आपकी बेटी है तो आप उसके नाम से भी निवेश कर सकते हैं... और बाकी जो शादीशुदा लोग हैं, उनकी तो फिर बल्ले ही बल्ले हैं...

खैर, इस योजना के तहत अकाउंट खुलवाने के लिए कुछ ज़रूरी डॉक्यूमेंट्स की ज़रूरत पड़ेगी... जैसे कि पासपोर्ट साइज फोटो, जन्म प्रमाणपत्र यानी बर्थ सर्टिफिकेट, आधार कार्ड, पैन कार्ड और आपके बैंक की पासबुक... याद रखिएगा कि अगर इनमें से एक डॉक्यूमेंट भी आपके पास नहीं है, तो आप किसी भी कीमत पर इस स्कीम का फायदा नहीं ले सकते... 

चलिए अब आपको सबसे ज़रूरी प्रक्रिया भी बता देते हैं जो ये है कि इस स्कीम के लिए apply आखिर आपको कैसे करना है... तो इसके लिए आपके पास दो ऑप्शन है... पहला ये कि आप किसी पोस्ट ऑफिस में जाकर इस स्कीम के तहत अप्लाई कर सकते हैं और दूसरा ऑप्शन है बैंक में जाकर... पहले आपको पोस्ट ऑफिस में महिला सम्मान बचत प्रमाणपत्र स्कीम के तहत अप्लाई करने का प्रोसेस बता देते हैं...

सबसे पहले तो ऑफिशियल इंडियन पोस्ट ऑफिस वेबसाइट से सर्टिफिकेट खरीदने के लिए Application डाउनलोड करें... इसके अलावा आप अपने नज़दीकी पोस्ट ऑफिस में भी जा सकते हैं और फॉर्म हासिल कर सकते हैं... इसके बाद फॉर्म में मांगी गईं सभी जरूरी डिटेल्स भरें... इसके बाद अकाउंट टाइप, पेमेंट और पर्सनल डिटेल फिल करें... फिर डिक्लेरेशन और नॉमिनेशन डिटेल एंटर करें... जरूरी दस्तावेजों के साथ फॉर्म सबमिट करें... अब पोस्ट ऑफिस में कैश या चेक के साथ डिपॉजिट करें... इसके बाद आपको इन्वेस्टमेंट प्रूफ के साथ तौर पर महिला सम्मान सेविंग्स सर्टिफिकेट मिल जाएगा...

चलिए अब बताते हैं कि बैंक जाकर आप कैसे महिला सम्मान सेविंग सर्टिफिकेट योजना के लिए अप्लाई कर सकते हैं... सबसे पहले उस बैंक में जाएं जो महिला सम्मान सेविंग्स सर्टिफिकेट ऑफर करता है... ऐप्लिकेशन फॉर्म मांगें और ज़रूरी डिटेल्स भरें... इसके बाद डिक्लेरेशन और नॉमिनेशन डिटेल्स एड करें... अब फॉर्म भरने के बाद सभी जरूरी दस्तावेज बैंक ब्रांच में सबमिट करें... जरूरी डिपॉजिट और जानकारी देने, वेरिफिकेशन के बाद आपको महिला सम्मान सेविंग्स सर्टिफिकेट स्कीम में निवेश करने के सबूत के तौर पर सर्टिफिकेट मिल जाएगा

Tags