Powered by myUpchar
देव जोशी ने बताई दिल की बात, कैसे बालवीर ने उनकी जिंदगी हमेशा के लिए बदल दी

अपने सफर के बारे में देव जोशी कहते हैं, “2012 में बालवीर की शूटिंग शुरू हुई थी और तब से ही बालवीर मेरी जिंदगी का अहम हिस्सा रहा है। अब मैं इसके सीजन 5 की तैयारी कर रहा हूं, मुझे पुराने दिन याद आ रहे हैं। मुझे बहुत खुशी महसूस हो रही है। इस शो ने मुझे कई अनगिनत पल दिए हैं और इस मशहूर किरदार को निभाते हुए हर दिन को मैंने सहेजकर रखा है। एक ऐसा ही पल था 2019 का जब मुझे कला और संस्कृति में अपनी उपलब्धियों के लिए राष्ट्रपति अवॉर्ड मिला था।
‘बालवीर’ ने इस सम्मान को दिलाने में बहुत ही अहम भूमिका निभाई है। ये एक ऐसा किरदार है, जिसे पूरी दुनिया के दर्शकों ने पसंद किया। इस शो ने हर तरफ पॉजिटविटी और सच्चाई को बढ़ावा दिया। मैं बालवीर का तहे दिल से शुक्रगुजार हूं जिसने मेरी जिंदगी में इतनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।“ हर बार बदलती कहानी के साथ ‘बालवीर’ फेंटेसी की दुनिया में, एक्शन से भरपूर सीक्वेंस और विजुअल इफेक्ट्स के साथ कुछ बेहतर करके दिखाया है।
अब ये सीरीज एक बेहद ही रोमांचक सीजन में पहुंच गई और इस शो के फैन्स बेसब्री से उन ऐतिहासिक पलों का इंतजार कर रहे हैं। बालवीर के रूप में देव जोशी, कश्वी के रूप में अदिति सनवाल और खतरनाक एजील के रूप में अदा खान के साथ ये सीजन निश्चित तौर में रोमांचकारी एक्शन, फेंटेसी से भरपूर होने वाला है। साथ ही इस सीजन का युद्ध भी निर्णायक होगा। क्या बालवीर को अपनी शक्तियां वापस मिल पाएंगी और क्या वो अंधेरे को हरा पाएगा? 7 अप्रैल से ‘बालवीर’ 5, सोमवार से शुक्रवार, शाम 5 बजे, एक्सक्लूसिव रूप से सोनी लिव पर देख सकते है।