आत्मनिर्भर भारत, स्वदेशी, वोकल फ़ॉर लोकल एवं समृद्ध भारत इन चार मंत्रों से बनेगा विकसित भारत द: धर्म वीर सिंह पन्ने

Self-reliant India, Swadeshi, Vocal for Local and Prosperous India, these four mantras will create a developed India: Dharam Veer Singh Pages
 
Self-reliant India, Swadeshi, Vocal for Local and Prosperous India, these four mantras will create a developed India: Dharam Veer Singh Pages
हरदोई (अम्बरीष कुमार सक्सेना)  ब्लॉक संसाधन केंद्र अहिरोरी पर विकसित भारत बिल्डथोंन 2025 हेतु विशिष्ट कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में नोडल शिक्षक संजीव मिश्रा के द्वारा विकसित भारत बिल्डथोंन 2025 कार्यक्रम के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए बताया गया कि कार्यक्रम के चार थीम्स है-आत्मनिर्भर भारत, स्वदेशी, वोकल फ़ॉर लोकल एवं समृद्ध भारत।

इस कार्यक्रम से कक्षा 6 से 12 में अध्यनरत छात्र/छात्राएं विद्यालय द्वारा टीम बनाते हुए जोड़े गए है।ये विद्यार्थी इन थीम्स पर अपने आईडिया या प्रोटोटाइप बनाएंगे तथा अपनी रचनात्मकता एवं मौलिकता के द्वारा विकसित एवं आत्मनिर्भर भारत के निर्माण में अपना सहयोग देँगे। कार्यक्रम में उपस्थित खण्ड शिक्षा अधिकारी अनुज कुमार ने अधिक से अधिक बच्चों के कार्यक्रम से जुड़ने तथा शिक्षकों के सहयोग द्वारा प्रतिभाग करने हेतु प्रेरित किया। मुख्य अतिथि ब्लॉक प्रमुख धर्मवीर सिंह पन्ने ने सभी बच्चों को कार्यक्रम में सफल होने की कामना करने के साथ उपलब्ध संसाधनों का बेहतर प्रयोग करते हुए अपना कार्य पूर्ण करने हेतु प्रेरित किया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में छात्र, छात्राओं एवं अभिभावकों ने प्रतिभाग किया।

Tags